जैसी ही गांवों की बात आती है तो सबसे पहले मन में यहीं छवी उभर कर आती है कि वो यही होती है कि वहां रहने वालों के कच्चे मकान होते है वहां के लोग गरीब होते है. लेकिन अब गांवों की तस्वीरें बदल रही है. ऐसा ही एक गांव है गुजरात का जिसके बारे में जो भी सुनता है वो हैरान हो जाता है.
ऐसा इसलिए है क्योंकि इस गांव में रहने वाले सभी लोग करोड़पति है. इस गांव को करोड़पतियों का गांव कहा जाता है. गुजरात के इस गांव का नाम है बल्दिया है ये गुजरात के कच्छ में स्थित है. इस गांव में रहने वाले लोगों के बैंक खातों में अरबों रुपए जमा है. इस गांव की समृध्दि का अंदाजा यहां बनी चमचमाती सड़कों और यहां बने बड़े घरों से ही लगाया जा सकता है. यहां रहने वालों लोगों की विदेश में भी घर संपत्तियां हैं.
यहां रहने वाले अधिकतर लोगों के घर पर ताला लगा रहता है क्योंकि वो लोग अपने परिवारों के साथ जाकर विदेशों में बस गए है. वहीं भी उनके घर संपत्ति सभी है. इस गांव में बैंक में पिछले दो सालों में डेढ़ हजार करोड़ रुपए जमा हुए है. इसके अलावा यहां स्थित पोस्ट ऑफिस में 500 करोड़ से अधिक पैसा जमा है.गुजरात के झुज शहर के पास भी कई ऐसे गांव है जिन्हें करोड़पतियों का गांव कहा जाता है. बल्दिया से कुछ ही दूरी पर स्थित माधापुर नामक गांव भी समृद्धि के लिए जाना जाता है.
Share your comments