1. Home
  2. विविध

Solar AC का बिजली बिल आएगा जीरो, लेकिन कमरा रहेगा ठंडा

अगर गर्मी के मौसम में एसी के लम्बे चौड़े बिल से छुटकारा पाना है, तो बाज़ार में मिल रही सोलर एसी खरीद लाएं. यह आपको गर्मी से राहत देगी, साथ ही बिजली के बिल से भी.

स्वाति राव
Solar AC
Solar AC

गर्मी के मौसम में सभी घरों, दफ्तरों में एसी का इस्तेमाल भरपूर किया जाता है. वहीँ लगातार चलते एसी से बिजली का बिल भी बहुँत लम्बा चौड़ा आता है, जो लोगों की नाक में दम कर देता है. ऐसे में आपके लिए एक ऐसी  जानकारी लेकर आये हैं, जिसे सुनकर आपकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं होगा.

जी हाँ अब आप गर्मी के मौसम में एसी का पूरा आनंद बिना बिजली के उठा सकते हैं.  दरअसल, भारतीय बाज़ार में सोलर ऊर्जा (Solar Energy) से चलने वाले कई एसी आये हैं, जो आपको अच्छी ठंडक देने के साथ – साथ बिजली के बिल से भी छुटकारा दिलाएंगे.

सोलर एसी के फायदे और विशेषता (Advantages And Features Of Solar AC)

  • आपको बता दें कि बाज़ार में 8 Ton, 1 Ton, 1.5 Ton और 2 Ton की कैपेसिटी वाले सोलर AC उपलब्ध हैं. आप अपनी जरुरत के हिसाब से वैसा AC की खरीद कर सकते हैं.

  • सोलर एसी के इस्तेमाल से बिजली का बिल जीरो आता है.

  • सोलर एसी के पार्ट्स नार्मल एसी के पार्ट्स की तरह ही कुछ होते हैं, बस इसमें सोलर प्लेट और बैटरी अलग से जुड़ी होती हैं.

  • सोलर एसी के अन्दर पाए जने वाले तार कॉपर के बने होते हैं.

  • बाज़ार में हाई ब्रिड सोलर एसी भी उपलब्ध हैं, जो 5 स्टार रेटिंग के साथ है. 

कैसे चलता है सोलर एसी (How Solar Ac Works)

  • सोलर एसी को चलाना बहुत ही आसान है.

  • सबसे पहले इसमें दिया गया सोलर पॉवर जिस माध्यम से आप स्विच बटन के जरिये चालू कर सकते हैं.

  • दूसरा बैटरी बैकअप से भी इसे आसानी से चलाया जा सकता है.

  • तीसरा यदि कभी बारिश और धूप की कमी होने की वजह से आप सोलर एसी को चार्ज नहीं कर पाते हैं, तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं होगी, आप इसको सीधे बिजली से भी चला सकते हैं.

इसे पढ़ें - बिना बिजली के 15 घंटे चलेगा ये अनोखा Fan, कीमत सिर्फ 3 हजार रुपए

सोलर एसी की कीमत (Solar Ac Price)

बाजार में सोलर एसी की कीमत उनके टन के हिसाब से होती है. यानि एक टन सोलर एसी की कीमत करीब 1 लाख रुपए है. वहीँ 1.5 टन वाले सोलर एसी की कीमत करीब 2 लाख रुपए है. सोलर AC की कीमत नॉर्मल AC की कीमत के मुकाबले बहुत कम है. सोलर एसी आम आदमी की खरीद के लिए बहुत ही किफायती है.

English Summary: Enjoy the coolness without electricity from Solar AC! Published on: 08 April 2022, 03:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News