1. Home
  2. विविध

Delhi Nursery: दिल्ली के टॉप 14 सरकारी नर्सरी, जहां मिलता है हर तरीके का पौधा, वो भी मुफ्त!

Delhi Nursery: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और गार्डिनिंग का शौक रखते हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिल्ली में आपके आसपास कहां सरकारी नर्सरी हैं जहां हर तरीके के पौधे आपको आसानी से मिल जायेंगे.

अनामिका प्रीतम
दिल्ली की 14 सबसे बेहतरीन सरकारी नर्सरी
दिल्ली की 14 सबसे बेहतरीन सरकारी नर्सरी

Delhi Nursery: अगर आप भी अपने घर को हरा-भरा करना चाहते हैं और एक प्राकृतिक वातावरण देना चाहते हैं, तो आपका ये सपना आसानी से पूरा हो सकता है. बस आपको अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से थोड़ा वक्त गार्डिनिंग/Gardening की ओर देना होगा. ये गार्डनिंग करने का मौका आपको मुफ्त में दिल्ली सरकार/Delhi Government दे रही है.

सैकड़ों किस्म के पौधे देती है दिल्ली सरकार/Delhi government gives hundreds of varieties of plants

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण दिल्लीवासियों के साथ-साथ सबके लिए एक बड़ी समस्या है. ऐसे में आप भी अपने घर को हरा-भरा करके इसे थोड़ा कम करने में अपना योगदान दे सकते हैं. इसके लिए दिल्ली सरकार आपकी पूरी मदद करती है. जी हां...दिल्ली सरकार की राजधानी के अलग-अलग जगहों में 14 नर्सरिया हैं, जहां सैकड़ों किस्म के पौधे हैं. हालांकि इनमें औषधीय पौधों (medicinal plants) की संख्या ज्यादा है,लेकिन ऐसा नहीं है कि आप जो पौधा अपने घर लाना चाहते हैं वो आपको यहां नहीं मिलेगा. यहां पौधों की तरह-तरह की प्रजातियां है. ऐसे में आप अपनी मर्जी से यहां से पौधा लाकर अपने घर को प्राकृतिक रूप दे सकते हैं.

नर्सरी का पत्ता/Nursery card

  • आटीओ नर्सरी (भैरों मार्ग)

  • आनंद विहार नर्सरी (बस अड्डे के पीछे)

  • कोंडली नर्सरी (हिंडन कट के पास)

  • कमला नेहरू नर्सरी (नॉर्थ कैंपस डीयू)

  • कुतुबगढ़ नर्सरी

  • मामुरपुर नर्सरी

  • तुगलकाबाद नर्सरी

  • हौजरानी नर्सरी (एमबी रोड साकेत)

  • बिरला मंदिर नर्सरी (बिरला मंदिर के नजदीक)

  • पूंठकला नर्सरी (सुल्तानपुर बस टर्मिनल)

  • रेवला खानपुर नर्सरी (रेवला खानपुर)

  • खरखरी जटमल (खरखरी गांव)

  • अलीपुर नर्सरी (सरकारी सीड फार्म के पास)

  • बरार स्कॉयर (दिल्ली कैंट रिंग रोड)

ये भी पढ़ें:Solar AC का बिजली बिल आएगा जीरो, लेकिन कमरा रहेगा ठंडा

इन नर्सरियों की सबसे अहम बात ये है कि यहां से आपको पौधें बिल्कुल मुफ्त में दिए जाते हैं. हां इस दौरान आपको कागजी प्रक्रिया जरूर पूरी करनी पड़ती है. तो फिर इंतजार किस बात का जल्दी जायें और मुफ्त में अपने घर को सुंदर बनायें.

English Summary: Delhi's top 10 government nurseries, where you get all kinds of plants, that too for free! Published on: 10 April 2022, 06:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News