1. Home
  2. विविध

Cutting Fruit Plant: इन 15 फलों को आप बिना बीज के लगा सकते हैं? जानें कैसे

अगर आप भी अपने घर में फलों के पेड़ लगाना चाहते हैं और समझ नहीं पाते कि इसके बीज कहां से लायें. तो ये लेख आपकी सहायता कर सकता है, क्योंकि हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि बिना बीज के आप इन फलों के पेड़ों को कैसे लगा सकते हैं.

अनामिका प्रीतम
बिना बीज लगाएं ये 15 फल
बिना बीज लगाएं ये 15 फल

अगर आप भी अपने घर के बगीचे को फलों के पेड़ से सजाना चाहते हैं, तो ये आसानी से और बहुत ही कम समय में आप कर सकते हैं. आमतौर पर फलदार पौधों को बीज के द्वारा ही लगाया जाता है, लेकिन हम आपको अपने इस लेख में ऐसे फलदार पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप कटिंग प्रक्रिया के द्वारा आसानी से लगा सकते हैं.

कई रिपोर्टस् के मुताबिक, कटिंग प्रक्रिया से उगाया गया पौधा काफी तेजी से बड़ा होता है और जल्दी फल देता है. ऐसे में चलिए जानते है कि वो कौन से फलदार पेड़ है जिन्हे आप कटिंग से लगा सकते है और इसे लगाने का सही तरीका क्या हैं...

कटिंग से लगाये जाने वाले 14 फलदार पेड़ (14 Fruit Trees To Be Planted From Cuttings)

  1. मौसमी
  2. केला
  3. कटहल
  4. अनानास
  5. गूलर
  6. अनार
  7. नींबू
  8. फाल्सा
  9. गूलर
  10. इलायची
  11. ड्रैगन फ्रुट
  12. कमरख
  13. किन्नू
  14. शहतूत

ये ऐसे पौधे हैं, जिन्हें आप बिना बीज के ही अपने घर में उगा सकते हैं. इन पेड़ो की कटिंग आपको आराम से मिल जायेगी, ऐसे में आप इन फलदार पेडों की कटिंग से पौधे लगाकर अपने बगीचे को फलदार बना सकते हैं, लेकिन कटिंग करते वक्त आपको कुछ बारिकियों पर ध्यान देना जरूरी है.

ये भी पढ़ें:कलम विधि से लगाए जाते हैं खास प्रजाति के आम के पेड़

कटिंग करने का सही तरीका(right way to cut)

सबसे महत्वपूर्ण बात की कटिंग की साइज ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए. आप किसी पेड़ से 2 से 4 इंच तक कटिंग कर सकते हैं.

कटिंग के लिए आपके पास एक अच्छा pruning cutter या सिकेपियर होना चाहिए, जिसकी धार अच्छी हो, ताकि टहनी की कटिंग करते वक्त लकड़ी फटे नहीं. अगर लकड़ी फट जाती है, तो कटिंग के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है और कटिंग में roots भी सही से नही आ पाते हैं.

कटिंग तरीके के पौधे लगाने के लिए आपको पॉलीबैग या ग्रो बैग का इस्तेमाल करना होगा. इसके लिए भुरभुरी मिट्टी अच्छी मानी जाती है. मिट्टी को तैयार करने के लिए आप इसमें नदी की रेत और कम्पोस्ट को बराबर मात्रा में मिला सकते हैं. जिस पेड़ या पौधे से आप कटिंग ले रहे हो, वो स्वस्थ होना चाहिए. कटिंग कट करने के बाद आप इसे अच्छे से धोएं और इस कटिंग को फंगीसाइड पाउडर के घोल में डाल दें. इससे इसमें फंगस लगने की समस्या दूर हो जायेंगी और रुट्स अच्छे से आएंगे. इसके विकल्प में आप शहद या एलो वेरा का जेल भी लगा सकते हैं. कटिंग को ज्यादा देर तक धूप में रखने से बचें.

English Summary: Cutting Fruit Plant: You Can Plant These 15 Fruits Without Seeds? learn how Published on: 11 April 2022, 04:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News