1. Home
  2. विविध

Desi Jugaad: खेतों की सुरक्षा के लिए अपनाएं ये देसी टिप्स! जानें पूरी डिटेल

Desi Jugaad: हमारे देश में सबसे ज्यादा मेहनत का काम किसान करते हैं. इस मेहनत के काम में कुछ ऐसी समस्या आ जाती है, जिसके लिए उन्हें देसी जुगाड़ अपनाने पड़ते हैं. आज हम किसानों के लिए ऐसे देसी जुगाड़ लेकर आये हैं, जो आसानी से खेतों की सुरक्षा कर सकते हैं.

KJ Staff
Farming Solutions
देसी जुगाड़ से भारत में कम लागत में करें फसलों की सुरक्षा (Image Source: Adobe Stock)

Agriculture Desi Jugad: खेतों में लहलहाती फसले कितनी अच्छी लगती है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि किसानों को इनकी सुरक्षा को लेकर कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसके वह मार्केट से महंगे उपकरणों को भी खरीदते हैं. वहीं, जो किसान आर्थिक रूप से कमजोर है. वह इन उपकरणों को नहीं खरीद पाते हैं, जिसके चलते उनकी ज्यादातर फसलें खराब हो जाती है. लेकिन आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में ऐसे कुछ तकनीकी देसी जुगाड़ों (Technological Desi Jugaads) के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप कम खर्च में खेतों व फसलों की सुरक्षा कर सकते हैं.

फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए किसान अब पारंपरिक उपायों के साथ-साथ कुछ स्मार्ट तकनीकों का भी सहारा ले रहे हैं. लेकिन जिन देसी जुगाड़ों की हम बात करने जा रहे हैं. शायद आपको नहीं पता होगा. आइए जानते हैं...

प्लास्टिक की चादर का देसी जुगाड़ (Desi Jugaad of Plastic Sheet)

किसानों को अपनी फसलों व खेतों की रक्षा करने के लिए खेत के चारों ओर कटीले तारों से घेरा बंदी कर देनी चाहिए, जिससे की पशु खेतों के अंदर एंट्री न कर सके. बाजारों में आजकल पौधों को कवर करने के लिए मेश नेट उपलब्ध होते हैं, जिसका उपयोग पौधों को ढकने के लिए कर सकते हैं.

वही, फसलों को बचाने का एक और देसी जुगाड़/ Desi Jugaad पतली प्लास्टिक की चादर है, जिसकी मदद से पक्षियों और जानवरों के हमले से खेतों की सुरक्षा की जा सकती है. इन सभी देसी जुगाड़ से किसान फसलों की रखवाली आसानी से कर सकते हैं.

फसल सुरक्षा तकनीक (Crop Protection Techniques)

आजकल बाजारों में ऐसे सिंचाई के साधन आ रहे हैं, जिसकी मदद से फसलों की अच्छी सिंचाई के साथ आवारा पशुओं से भी फसलों को बचाया जा सकता है. ये मशीन स्मार्ट तकनीक/Smart Techniques से काम करती है. इस मशीन में एक खूबी यह है कि ये दूर से ही जानवरों को भांप लेती है और अपना पानी का छिड़काव शुरू कर देती है. इस मशीन को मोशन-एक्टिवेटेड स्प्रिंकलर/Motion-Activated Sprinklers के नाम से जाना जाता है.

इसके अलावा खेत में गतिविधि-संवेदनशील लाइटें लगाने से जानवरों को दूर रखने में मदद मिलती है. जैसे ही कोई गतिविधि होती है लाइट जल उठती है, जिससे जानवर डरकर भाग जाते हैं. साथ ही तेज आवाज़ में रेडियो या डरावनी टेप रिकॉर्डिंग चलाने से भी जानवर पास नहीं फटकते यह उपाय विशेषकर रात के समय प्रभावी माना जाता है.

लेखक : रवीना सिंह

English Summary: desi jugaad protecting crops low cost in india Published on: 17 April 2025, 06:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News