Densuke watermelon: तरबूज खाना हर किसी को पसंद है. खासकर गर्मियों में, जब मौसम काफी गर्म होता है और डॉक्टर भी इसे खाने की सलाह देते हैं. गर्मियों में इसकी डिमांड भी काफी बढ़ जाती है. लोग इसका जूस बनाकर भी पीते हैं. कहा जाता है कि तरबूज खाने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती. इसमें विटामिन A, विटामिन C, विटामिन B6, लाइकोपीन और एमिनो एसिड्स जैसे कई प्रकार के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. इतना ही नहीं, तरबूज पाचन तंत्र के लिए भी काफी फायदेमंद होता है और पाचन तंत्र को मजबूत रखता है.
जब भी हम तरबूज का नाम सुनते हैं, तो हमारे दिमाग में इसकी कीमत 25 से 30 रुपये प्रति किलो तक आती है. लेकिन आज हम आपको तरबूज की एक ऐसी प्रजाति के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इसे दुनिया का सबसे महंगा तरबूज (world's most expensive watermelon) भी कहा जाता है. अपने देश में भले ही ये तरबूज देखने को न मिले. लेकिन, विदेश में इसकी कीमत लाखों में है. जी हां, हम बात कर रहे हैं डेनसुक प्रजाति (Densuke watermelon) के तरबूज की. यह तरबूज इसलिए भी खास है क्योंकि आम तरबूज की तरह इसकी बिक्री नहीं, नीलामी होती है.
डेनसुक प्रजाति का यह तरबूज जापान के होकाइडो आइलैंड के उत्तरी भाग में उगाया जाता है. यह तरबूज दिखने में काले रंग का होता है, जिस वजह से इसे काला तरबूज भी कहा जाता है. क्योंकि, यह विश्व का सबसे महंगा तरबूज है. इसलिए इसकी ब्रिकी नहीं, नीलामी होती है. इसकी बहुत अधिक कीमत के कारण, सिर्फ अमीर लोग ही इसे खरीद पाते हैं. इसकी महंगाई का एक कारण भी है कि सालाना इसके सिर्फ 100 पीस ही उगाए जाते हैं, इसलिए यह आम तरबूज की तरह आसानी से नहीं मिलता. इसकी कम सप्लाई और हाई डिमांड के चलते यह काफी महंगी कीमत पर बिकता है.
सोने के बराबर है कीमत
डेनसुक प्रजाति का यह तरबूज इतना महंगा है की इसकी कीमत सोने के बराबर है. इस तरबूज के लिए विषेश नीलामी होती है. जहां, सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को काले रंग का यह तरबूज मिलता है. इसकी बोली अकसर अमीर लोग ही लगाते हैं. 2019 में एक ग्राहक ने इस प्रजाति के तरबूज की सबसे ज्यादा बोली लगाई थी. व्यक्ति ने तरबूज को 4 लाख रुपये से भी ज्यादा कीमत में खरीदा था. कोरोना महामारी के समय इसकी कीमत कमी आई थी. इसके बावजूद भी आज इसकी गिनती दुनिया के सबसे महंगे तरबूजों में होती है.
बता दें कि जब इस तरबूज की बुवाई होती है, तो इसकी पहली फसल सबसे ज्याद महंगी होती है. हालांकि, अगली फसलों में इसकी कीमत धीरे-धीरे कीमत कम होने लगती है. अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको कम से कम 19 से 20 हजार रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि, इसके लिए आपको नीमामी प्रक्रिया में भाग लेना होगा.
Share your comments