1. Home
  2. विविध

Dahi ki Sabji Recipe: ऐसे बनाएं 15 मिनट से भी कम समय में दही की सब्जी, पढ़ें बनाने की पूरी प्रक्रिया

अगर आप घर बैठे टिंडा, तोरई, लौकी और परवल की सब्जी खा- खाकर बोर हो गये हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी चीज की सब्जी रेसिपी लेकर आए हैं. जो आपको स्वाद के साथ -साथ सेहत भी प्रदान करेगी. वो है दही की सब्जी (Dahi ki Sabji). जिसे बनाना बेहद ही आसान है इसकी सब्जी को आप मात्र 10 से 15 मिनट में बनाकर अपना पैसा और टाइम दोनों ही बचा सकतें हो, तो आइए जानते हैं इस सब्जी को बनाने की रेसिपी (Dahi sabji Recipe) के बारे में....

मनीशा शर्मा

अगर आप घर बैठे टिंडा, तोरई, लौकी और परवल की सब्जी खा- खाकर बोर हो गये हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी चीज की सब्जी रेसिपी लेकर आए हैं. जो आपको स्वाद के साथ -साथ सेहत भी प्रदान करेगी. वो है दही की सब्जी (Dahi ki Sabji). जिसे बनाना बेहद ही आसान है इसकी सब्जी को आप मात्र 10 से 15 मिनट में बनाकर अपना पैसा और टाइम दोनों ही बचा सकतें हो, तो आइए जानते हैं इस सब्जी को बनाने की रेसिपी (Dahi sabji Recipe) के बारे में...

दही सब्जी बनाने की आवश्यक सामग्री (Ingredients required to make dahi Sabji)

  • दही 2 कटोरी

  • धनिया पाउडर

  • हल्दी पाउडर

  • कसूरी मेथी

  • फीकी बूंदी

  • गर्म मसाला

  • जीरा

  • तेल

  • नमक स्वादानुसार

  • मिर्च पाउडर

  • कटा हुआ प्याज

दही की सब्जी बनाने की विधि (Complete Recipe of Dahi Sabji)

  • सबसे पहले कड़ाही में तेल डालकर मध्यम आंच (Medium Gas Flame) पर गर्म करें.

  • जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें हल्का सा जीरा डालकर तड़काएं.

  • उसके बाद फिर प्याज डालकर 2 से 3 मिनट तक अच्छे से भूनें और फिर इसमें मिर्च डालें.

  • फिर इसमें दही (Curd) डालकर 5 से 6 मिनट तक पकने दें.

  • इसके बाद इसमें धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक डालकर डालें और अच्छे से मिक्स करें.

  • अब फीकी बूंदी, कसूरी मेथी और गरम मसाला डालकर मिक्स करें और फिर आंच बंद कर दें.

  • आपकी दही की सब्जी तैयार है इसे चावल, रोटी या फिर ब्रेड के साथ मजे से सर्व करें.

ये खबर भी पढ़े: Aloevera Sabji Recipes: घर में बनाएं इम्युनिटी बढ़ाने वाली एलोवेरा की सब्जी, जानें रेसिपी और फायदे

English Summary: Dahi ki Sabji Recipe: How to make curd vegetable in less than 15 minutes, read inside Published on: 25 August 2020, 04:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News