1. Home
  2. विविध

Traffic fines in 2023: यातायात नियमों में बदलाव एवं उनके जुर्माने की लिस्ट

यातायात के नियमों की जानकारी और गाड़ी चलाने के सही तरीके के बाद ही भारत सरकार आपको उस गाड़ी को चलाने का लाइसेंस प्रदान करती है. अगर आप उसके बाद भी नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको नियमानुसार जुर्माना भरना पड़ता है. तो चलिए जानते हैं कि किन नियमों पर कितना पड़ता है जुर्माना.

प्रबोध अवस्थी
Complete list of changes in traffic rules and their fine amounts
Complete list of changes in traffic rules and their fine amounts

हमें सार्वजनिक सड़कों पर अपनी गाड़ी को चलाते समय, अपनी सुरक्षा के साथ-साथ साथी सवारी की सुरक्षा के लिए भी सर्तक रहना चाहिए. इसके लिए सबसे जरुरी है कि हमको यातायात के बनाये गए नियमों का पालन करना चाहिए. इतना ही नहीं बल्कि इसके सभी दंड प्रावधानों की जानकारी भी आपको होना बहुत जरुरी है. आज हम आपको इससे सम्बंधित पूरी जानकारी देंगे.

यातायात के लिए बनें हैं कई सख्त नियम

भारत में सड़कों पर पैदल चलने से लेकर कोई भी छोटी या बड़ी गाड़ी चलाने के लिए कई नियम बनाये गए हैं. इन नियमों की जानकारी और गाड़ी चलाने के सही तरीके के बाद ही भारत सरकार आपको उस गाड़ी को चलाने का लाइसेंस प्रदान करती है. इन ट्रैफिक नियमों को समय-समय पर बदला जाता है. वर्तमान में भी कई ट्रैफिक नियमों को लगातार संशोधित किया जा रहा है और समय-समय पर नए ट्रैफिक नियमों को अपडेट किया जा रहा है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लगने वाले जुर्माने के बारे में अधिक जानने के लिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें.

इन नियमों को तोड़ने पर है जुर्माना

वैसे तो अगर आप कोई भी ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं तो आपको जुर्माना देना ही पड़ता है. लेकिन कुछ विशेष नियम हैं जिनके बारे में हमको बहुत अच्छे से जानकारी होनी चाहिए. तो चलिए जानते हैं कि कौन से नियम तोड़ने पर पड़ता है जुर्माना.

  • बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना

  • लापरवाही से गाड़ी चलाना

  • निर्धारित गति से ज्यादा तेज़ गाड़ी चलाना

  • कोई सक्रिय बीमा योजना नहीं

  • नशे में गाड़ी चलाना

  • ओवरलोडिंग वाहन

यह भी पढ़ें- गरीबों और किसानों के लिए 2023 की टॉप 5 सरकारी योजनाएं

2023 में बढ़ी हुई जुर्माने की राशि लिस्ट

इनके अलावा भी वर्ष 2023 में कई नियमों में बदलाव किया गया है साथ ही कई तरह के जुर्मानों को बढ़ाया भी गया है. हम आपके लिए उन सभी नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने की राशि और जुर्माने के कारण की लिस्ट दे रहे हैं. जिसके माध्यम से आप यह समझ सकते हैं कि अगर आप किसी नियम में पकड़े गए हैं तो आपको कितना चालान भरना होगा.

नियम

जुर्माना राशि

बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना

₹ 500

सड़क विनियमों का उल्लंघन

₹ 500

अधिकारियों की अवज्ञा करना

₹ 2000

बिना पंजीकरण के वाहन चलाना

₹ 5000

तेज गति से गाड़ी चलाना

₹ 1000

बिना योग्यता के गाड़ी चलाना

₹ 10000

नशे में गाड़ी चलाना

₹ 10000

बड़े आकार के वाहन

₹ 5000

बिना परमिट के वाहन

₹ 10000

खतरनाक ड्राइविंग जुर्माना

₹ 5000

यात्री ओवरलोडिंग

प्रत्येक यात्री के लिए ₹1000

लाइसेंस का उल्लंघन

₹ 25,000 से ₹ ​​1,00,000

दोपहिया वाहन ओवरलोडिंग

₹ 2000 और 3 महीने के लिए लाइसेंस निलंबित

सीट बेल्ट

₹1000

बाइक बीमा पॉलिसी के बिना गाड़ी चलाना

₹2000

आपातकालीन वाहनों को रास्ता न देना

₹10000

प्राधिकरण प्रवर्तन द्वारा किए गए अपराध

संबंधित धाराओं के अनुसार दोगुना जुर्माना लगाया जाए

किशोरों द्वारा अपराध

₹ 25,000- अभिभावक या वाहन मालिक द्वारा भुगतान और 3 साल तक की कैद

 

ऊपर दिए गए नियमों के अलावा भी बहुत से नियमों में बदलाव और उनसे सम्बंधित जुर्माने की राशि में बदलाव हुआ है. इसलिए अगर आप जुर्माने की राशि से बचना कहते हैं तो आपको यातायात में नियमों का पालन करना चाहिए.

English Summary: Complete list of changes in traffic rules and their fine amounts Published on: 17 September 2023, 06:27 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News