किसान भाइयों के लिए खाद कितनी जरूरी है, इसके बारे में तो हम सब लोग अच्छी तरह से जानते हैं. अच्छी फसल के लिए किसान बाजार में मिलने वाली कई खाद जैसे कि DAP Khad, उर्वरक आदि को खरीदकर खेतों में डलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार इन खादों के इस्तेमाल (Use of Fertilizers) से खेत के साथ-साथ फसल को भी बहुत अधिक नुकसान पहुंचाता है.
DAP खाद के नुकसान (Disadvantages of DAP Manure)
जैसे कि इस खाद के फायदे (Benefits of Manure) हैं ठीक उसी तरह से इसके नुकसान भी है.
खेत में अधिक मात्रा में DAP खाद का इस्तेमाल करने से मिट्टी की उपजाऊ क्षमता खत्म हो जाती है.
इसके अलावा इसका छिड़काव खेत में उगने वाली सब्जियों में भी कुछ मात्रा में इसके केमिकल पाए जाते हैं. खास तौर पर अनाज, सब्जियों व फलों में DAP खाद के केमिकल (DAP fertilizer chemicals) पाए जाते हैं.
बारिश के समय यह केमिकल (Chemical) तेजी से फैलता है. दरअसल, जब बारिश होती है, जो खेत की मिट्टी एक स्थान से दूसरे स्थान पर पानी के बाहाओं से चली जाती है. ऐसे में खाद का केमिकल भी दूसरे खेत व सब्जियों में भी मिल जाता है, जिसे इसकी कोई आवश्यकता नहीं होती है.
ऐसे करें सही तरीके से खाद का इस्तेमाल
अगर आप DAP खाद के इस्तेमाल खेत में अच्छी फसल पाने के लिए करते हैं, तो आपको इसे खेत में कुछ इस तरीके से डालना चाहिए. इसे खेत में बुवाई से समय करें. खेत के 1 एकड़ जमीन में आपको सिर्फ 50 किलो तक की DAP खाद को डालना है.
ये भी पढ़े: पीला नहीं काले गेहूं से किसान कर सकते हैं अपनी आमदनी दुगनी, जानें कैसे होगा उत्पादन व फायदा
इससे अधिक नहीं. क्योंकि इसमें 18% नाइट्रोजन और 46 परसेंट फास्फोरस शामिल होता है, जिसका अधिक इस्तेमाल फसल को बर्बाद भी कर सकता है.
Share your comments