1. Home
  2. विविध

Agarwood Farming: हीरे से भी ज्यादा चमकदार है ये भगवान की लकड़ी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

पेड़ों की खेती करने वाले किसान एक्वीलेरिया पेड़ की खेती से कम समय में ही मोटा पैसा कमा सकते हैं. क्योंकि इसके पेड़ की लकड़ी दुनिया की सबसे महंगी लकड़ियों में शुमार है. यह हीरे से भी ज्यादा चमकदार है इसे भगवान की लकड़ी भी कहा जाता है.

देवेश शर्मा
दुनिया की सबसे महंगी है अगरवुड की लकड़ी
दुनिया की सबसे महंगी है अगरवुड की लकड़ी

दुनियाभर की महंगी चीजों के बारे में जब भी बात होती है तो हीरा, सोना, चांदी जैसी चीजों का नाम लोगों की जुबान पर आता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में एक ऐसी भी लकड़ी है जोकि सोने से भी महंगी है. आपको बता दें कि अगरवुड (Agarwood) दुनिया की सबसे महंगी और कम मिलने वाली लकड़ी है.

अगरवुड की लकड़ी एक्वीलेरिया पेड़ से मिलती है. इसे एलोववुड या ईगलवुड के नाम से भी जाना जाता है. दुनियाभर में ये लकड़ी जापान, अरब, चीन, भारत और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में पाई जाती है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगरवुड दुनिया की सबसे महंगी लकड़ियों में से एक है. इसकी कीमत 73 लाख रुपए प्रति किलो है. एक प्रकार से देखा जाए तो इसकी कीमत हीरे से भी महंगी है.

ये भी पढ़ें: घर पर नीम से कीटनाशक बनाने का बेहद आसान तरीका, जानिए सामग्री और विधि

इत्र बनाने में होता है अगरवुड का इस्तेमाल

अगरवुड का इस्तेमाल इत्र और औषधीय शराब बनाने में किया जाता है. एक्वालेरिया के पेड़ से एक लंबी प्रक्रिया के बाद अगरवुड की लकड़ी को प्राप्त किया जाता है और इसे सड़ाने के बाद इससे एक गोंद या ऑड तेल प्राप्त होता है जिसे इत्र बनाने में उपयोग किया जाता है. इस तेल की कीमत 25 लाख रुपए प्रति किलो है. भारत में इसके उत्पादन के बारे में बात की जाए तो असम इसका सबसे बड़ा उत्पादक है. असल में असम को अगरवुड की राजधानी कहा जाता है.

इसे भगवान की लकड़ी भी कहा जाता है

अगरवुड की कीमत सामान्य आदमी के अनुसार न होने के कारण इसे भगवान की लकड़ी भी कहा जाता है. चीन, जापान, हांगकांग जैसे देशों में इसके पेड़ ज्यादा पाए जाते हैं. जैसे अन्य दूसरी महंगी चीजों की तस्करी की जाती है ठीक उसी प्रकार इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण बड़े पैमाने पर इसकी तस्करी की जाती है.

English Summary: agarwood is a precious wood in the world Published on: 19 October 2022, 05:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News