1. Home
  2. ख़बरें

Women Entrepreneurship 2022: महिलाओं को सशक्त और खुद का रोजगार शुरू करने के लिए मिलेगी ट्रेनिंग, ऐसे करें आवेदन

देश की महिलाओं को सशक्त और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) और भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) कोझिकोड के द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा....

लोकेश निरवाल
Women Entrepreneurship 2022
महिलाओं को सशक्त और खुद का रोजगार शुरू करने के लिए मिलेगी ट्रेनिंग

आज के समय में महिलाएं किसी भी कार्य को करने से पीछे नहीं हटती हैं. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार भी उनकी भरपूर मदद करती है. ताकि देश की महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बन सके. इसी क्रम में महिलाओं को खुद उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए सरकार ने एक नई पहल की शुरूआत की है.

आपको बता दें कि, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) और भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) कोझिकोड दोनों संस्थाएं मिलकर महिलाओं के लिए एक प्रशिक्षण कोर्स तैयार कर रही हैं. इस कोर्स में महिलाओं को नौकरी करने के बजाय नौकरी देने के बारे में बताया जाएगा. सीधी भाषा में कहा जाए तो इन दोनों संगठनों ने महिलाओं के लिए उद्यमिता कार्यक्रम की घोषणा की है. जिसमें सिर्फ देश की महिलाओं को ही लाभ प्राप्त होगा.

ऐसा होगा उद्यमिता कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में महिलाओं को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. एक फाउंडेशन और दूसरा एडवांस है. यह दोनों चरण 4-4 माह के होंगे और साथ ही इन 4 माह के दौरान प्रतिदिन प्रशिक्षण का समय 4 घंटे तक रहेगा. इन सब के अलावा इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए 60 घंटे की लर्निंग और 40 घंटे के सब्जेक्टिव सेशन तय किए गए है और साथ ही इसमें 20 घंटे का सलाह और प्रश्नोत्तर भी शामिल होंगे. 

किन-किन भाषा में होगा प्रशिक्षण

Women Entrepreneurship 2022 महिलाओं की सुविधा के अनुसार, हिंदी, अंग्रेजी और मलयालम में सभी भाषा में प्रोग्राम होंगे. इस कार्यक्रम में महिलाओं को लगभग 80 प्रतिशत तक उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी. ताकि उन्हें इस कार्यक्रम की सभी सेवाएं सरलता से मिल सके.

अंत में सभी प्रशिक्षण महिलाओं को कार्यक्रम में सिखाएं गए कार्यों को लेकर एक परीक्षा भी आयोजित करवाई जाएगी. जिसमें सभी महिलाओं को कम से कम 60 प्रतिशत तक अंक हासिल करने होंगे. यह परीक्षा महिलाओं के भविष्य तय करेगी.

Women Entrepreneurship 2022 आवेदन तिथि

अगर आप भी Women Entrepreneurship 2022 में प्रशिक्षण लेकर अपना खुद का एक व्यवसाय या एक बेहतर रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए 3 जून 2022 से पहले innovateindia.mygov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

कैसे होगा महिलाओं का चुनाव

Women Entrepreneurship 2022 में महिलाओं को प्रशिक्षण लेने के लिए सर्वप्रथम ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद आपका चुनाव प्रक्रिया विवरणों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. साइट पर यह शॉर्टलिस्ट 1 से 20 जुलाई के बीच जारी हो सकती है. महिलाओं का शॉर्टलिस्ट हो जाने के बाद आपको फिर से साइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा.

कोर्स शुरू होने की तिथि

महिलाओं का पंजीकरण करने के बाद 1 अगस्त से 28 नवंबर 2022 के बीच Women Entrepreneurship 2022 कोर्स को आयोजित किया जाएगा. ठीक इसी प्रकार से एडवांस कोर्स के लिए भी महिलाओं की शॉर्टलिस्ट 10 जुलाई से 10 अगस्त के बीच जारी की जाएगी. लिस्ट के बाद आपको फिर से पंजीकरण करना होगा और फिर महिलाओं के लिए कोर्स का आयोजन 5 दिसंबर से 30 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा.

English Summary: Women will be given training to be empowered and start their own employment Published on: 11 May 2022, 01:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News