1. Home
  2. ख़बरें

जानें PM kisan और Krishak Bandhu योजना में कौन सी योजना है बेहतर

कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसके चलते अब राज्य में राजनीति गर्मा रही है. दरअसल, राज्य में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Yojana) को लागू नहीं किया गया है, जो कि केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है.

कंचन मौर्य
PM kisan Yojana VS Krishak Bandhu Scheme
PM kisan Yojana VS Krishak Bandhu Scheme

कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसके चलते अब राज्य में राजनीति गर्मा रही है. दरअसल, राज्य में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Yojana) को लागू नहीं किया गया है, जो कि केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है.

इस वजह से राज्य के लगभग 20 लाख किसानों को 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद से महरूम रहना पड़ रहा है. मगर ऐसा नहीं है कि राज्य के किसानों को किसी सरकारी योजना का लाभ न मिल रहा हो.

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने राज्य के किसानों के लिए एक खास योजना लागू कर रखी है. इस योजना का नाम कृषक बंधु योजना (Krishak Bandhu Scheme) है. इस योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ 5 हजार रुपए की मदद दी जाती है. इस योजना की राशि साल में 2 बार 2 किस्तों में भेजी जाती है. इसके अलावा कई अन्य लाभ भी दिए जा रहे हैं.

बता दें कि पिछले हफ्ते राज्य की ममता सरकार (Mamta Sarkar) ने इस योजना के तहत सहायता राशि 5 हजार से बढ़ाकर 6 हजार रुपए वार्षिक कर दी है. ये सभी जानते हैं कि केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी इतनी ही राशि किसानों को खाते में भेज रही है. इस कृषक बंधु योजना के तहत लगभग 47 लाख से अधिक किसान पंजीकृत हैं.

कृषक बंधु योजना के लाभ

  • इसके तहत हर लाभार्थी को 2 लाख रुपए का जीवन बीमा मिलता है.

  • योजना के क्रियान्वयन के दौरान जिस भी किसान की दुर्घटनावश मौत हो जाती है, उसे भी बीमा का लाभ मिलता है.

  • योजना के लाभार्थी को 2 किस्तों में 5 हजार रुपए के फसल बीमा की सुविधा दी जाती है.

  • बीमित राशि का भुगतान किसान की मौत के 15 दिनों के भीतर किया जाता है.

  • सभी लाभार्थियों को फसल बीमा के प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार करती है.

  • साल में 2 बार खरीफ और रबी सीजन में किसानों को 2500-2500 रुपए की मदद दी जाती है.

पश्चिम बंगाल सरकार की अन्य योजनाएं

  • बीते शुक्रवार को राज्य सरकार ने पेश बजट में कई योजनाओं में आवंटन और लाभ की राशि बढ़ा दी है.

  • वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन की भी राशि बढ़ा दी है. बता दें कि अब 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों और 18 साल से अधिक उम्र की सभी विधवाओं को मदद मिलेगी.

  • वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाकर प्रति माह 1 हजार रुपए कर दी है.

English Summary: Which scheme is better in PM kisan and Krishak Bandhu scheme Published on: 09 February 2021, 04:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News