1. Home
  2. ख़बरें

Wheat Production: इस साल र‍िकॉर्ड तोड़ सकता है गेहूं का उत्पादन, खरीद के लिए FCI भी तैयार, जानें क्या है पूरा प्लान

Wheat Production in India: भारत सरकार ने इस साल गेहूं की एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल तय की है. इससे एफसीआई को उम्मीद है कि ज्यादातर किसान उसे ही गेहूं बेचेंगे.

KJ Staff
इस साल र‍िकॉर्ड तोड़ सकता है गेहूं का उत्पादन.
इस साल र‍िकॉर्ड तोड़ सकता है गेहूं का उत्पादन.

Wheat Production: भारत का गेहूं का उत्पादन इस साल रिकॉर्ड तोड़ सकता है. खाद्य मंत्रालय का अनुमान है कि अधिक बुवाई और सामान्य मौसम की उम्मीद के चलते देश में इस साल 11.4 करोड़ टन (114 मिलियन टन) गेहूं पैदा हो सकता है. चालू फसल वर्ष 2023-24 में यह गेहूं का उत्पादन अब तक का सबसे अधिक होगा.

रबी सीजन की बुवाई 8 जनवरी तक हो जाएगी पूरी

फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के चैयरमैन एवं एमडी अशोक के मीणा के अनुसार, रबी सीजन की बुवाई 8 जनवरी तक पूरी हो जाएगी. 25 दिसंबर, 2023 तक लगभग 320.54 हेक्टेयर इलाके में गेहूं की बुवाई हो चुकी थी. फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई से जून) में गेहूं का उत्पादन लगभग 11 करोड़ टन रहा था जबकि इसके पिछले वर्ष में 10.77 करोड़ टन गेहूं उत्पादन हुआ था. अशोक के मीना के अनुसार, इस साल गेहूं की खेती और ज्यादा होगी. अगर मौसम अनुकूल रहा तो उत्पादन लगभग 11.4 करोड़ टन होगा. इसके बारे में कृषि मंत्रालय का भी यही अनुमान है.

बुवाई के रकबे में भी पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी

गेहूं की फसल की बुवाई के रकबे में भी पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में एक प्रतिशत की कमी है. मगर, वह भी जनवरी के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा. मीणा के कहा कि पिछले साल के मुकाबले गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7 फीसदी बढ़ाया गया है. इस साल 2275 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं की खरीद की जाएगी. इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि ज्यादातर किसान एफसीआई को ही अपना गेहूं बेचेंगे.

भारत आटा ब्रांड के लिए भी गेहूं दे रही एफसीआई

इतने बड़े पैमाने पर गेहूं का उत्पादन सरकार के लिए राहत की बात है क्योंकि एफसीआई के स्टॉक से ओपन मार्केट में गेहूं का वितरण किया गया साथ ही भारत आटा (Bharat Atta Brand) के लिए भी गेहूं सरकार ने लिया था. इससे एफसीआई का स्टॉक घटा था. अभी तक 59 लाख टन गेहूं को ओपन मार्केट में बेच दिया गया है.

English Summary: Wheat production can break the record this year estimated to touch 114 million tonnes FCI is also ready for purchase know what complete plan Published on: 07 January 2024, 12:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News