1. Home
  2. ख़बरें

हरियाणा में 9 जनवरी को होगा Samridh Kisan Uttsav का आयोजन, जानें क्या कुछ रहेगा खास

Samridh Kisan Uttsav: कृषि जागरण 9 जनवरी, 2024 के दिन हरियाणा के गुरुग्राम, शिकोहपुर, कृषि विज्ञान केंद्र में 'समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजन करने जा रही है.

KJ Staff
'समृद्ध किसान उत्सव'
'समृद्ध किसान उत्सव'

देश के प्रमुख एग्री मीडिया हाउस कृषि जागरण पिछले 27 सालों से किसानों के हित के लिए समय-समय पर कृषि मेलों का आयोजन करता रहता है. जिसका उद्देश्य किसानों को सही जानकारी प्रदान करना और उन्होंने एक मंच उपलब्ध करवाना है. ताकि किसान अपने विचारों को देश-दुनिया के समक्ष रख सके. इसी कड़ी में कृषि जागरण एक बार फिर से समृद्ध किसान उत्सव/Samridh Kisan Uttsav का आयोजन करने जा रहा है. इस कृषि उत्सव में बड़ी संख्या में किसान भाग लेंगे और अपने विचारों को व्यक्त करेंगे. इसके अलावा इस कृषि उत्सव में किसानों को कृषि से जुड़ी जानकारियां भी उपलब्ध होगी.

वहीं, इस कृषि उत्सव का मुख्य विषय रबी फसलों में रोग और कीट प्रबंधन, ट्रैक्टर उद्योग में नवाचार, ट्रैक्टर प्रबंधन और बाजरा खेती है. ऐसे में आइए ‘समृद्ध किसान उत्सव’ के बारे में विस्तार से जानते हैं-

कब और कहां आयोजित होगी यह कृषि मेला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह समृद्ध किसान उत्सव/Samridh Kisan Uttsav 09 जनवरी, 2024 के दिन हरियाणा के गुरुग्राम, शिकोहपुर, कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किया जाएगा. दरअसल, कृषि उत्सव एक दिन का ही है, जिसकी थीम "रबी फसलों में रोग और कीट प्रबंधन, ट्रैक्टर उद्योग में नवाचार, ट्रैक्टर प्रबंधन और बाजरा खेती" है.

इसके अलावा इस कृषि उत्सव में फ्रेमर गैदरिंग 250 से भी अधिक किसान शामिल होंगे. साथ ही इस कार्यक्रम में कई कंपनियां अपने स्टॉल लगा सकती हैं. साथ ही कृषि उत्सव में किसानों को सुविधा प्रदान कराने के लिए महिंद्रा, हुंडई और अन्य जैसी कंपनियां भाग ले रही हैं. बताया जा रहा है कि इसमें कंपनियां प्रायोजक में भागीदार बन सकती हैं.

ये भी पढ़ें: दो दिवसीय 'कृषि उन्नति सम्मेलन' 2 फरवरी से होगा शुरू, जानें यहां क्या कुछ रहेगा खास

स्टॉल बुकिंग फॉर्म और अन्य विवरण के लिए यहां करें क्लिक

समृद्ध किसान उत्सव/Samridh Kisan Uttsav से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए और साथ ही इस मेले में कंपनिया अपना स्टॉल बुक करना चाहती हैं, तो वह इसके लिए दिए गए लिंक 

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdhYqS0f2iZ7crlZWjeE19G557Q4aUokPluwwkb1vmgPMxorQ/viewform पर क्लिक करें.

वहीं, मेले से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए, आप दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं- कृषि जागरण: 97111 41270, सुभ्रा एस मोहंती: 98188 38998, निशांत टांक: 99537 56433.

English Summary: Samridh Kisan Uttsav agricultural fair organized at Krishi Vigyan Kendra KVK Disease and pest management in Rabi crops millet farming Tractor Industry Published on: 06 January 2024, 05:58 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News