1. Home
  2. ख़बरें

एफपीओ सहित केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कैलाश चौधरी ने बैठक में क्या कहा?

नई दिल्ली स्थित कृषि भवन कार्यालय में एफपीओ योजना के क्रियान्वयन सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में राजस्थान के सांसदों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई.

रुक्मणी चौरसिया
एफपीओ योजना के क्रियान्वयन सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में राजस्थान के सांसदों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक
एफपीओ योजना के क्रियान्वयन सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में राजस्थान के सांसदों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को नई दिल्ली स्थित कृषि भवन कार्यालय में राजस्थान के सांसदोंकिसान जनप्रतिनिधियोंसीबीबीओ एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई.

बैठक में किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) सहित केंद्र सरकार की कृषि एवं किसान हितेषी योजनाओं को किसान के खेत तक पहुंचानेउनके उचित क्रियान्वयनआजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के साथ गोवंश में फैल रही लम्पी स्किन बीमारी की रोकथाम व वैक्सीनेशन को लेकर आवश्यक चर्चा हुई.

क्या है लम्पी रोग

लम्पी स्किन डिजीज एक विषाणु जनित रोग है जो मच्छरकिलनी या पिस्सू के काटने से और एक ही बाल्टी से एक पशु से दूसरे पशु को पानी पिलाने से भी फैलता है. लम्पी त्वचा रोग या एल एस डी का वायरस भेड़-बकरी में होने वाले पॉक्स वायरस के जैसा ही होता हैजिसमें पशु की त्वचा पर छोटी-छोटी गांठे हो जाती हैं. यह बीमारी अफ्रीकादक्षिण एशियायूरोप एवं मध्य एशिया के देशों में पायी जाती है.

इसके अतिरिक्तइस अवसर पर राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित सांसदगण एवं कृषि मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि एफपीओ छोटे एवं सीमांत किसानों के संगठन है. इस पूरी योजना पर सरकार 6,865 करोड़ रुपये खर्च करेगी. देश में लगभग 86 प्रतिशत छोटे किसान हैंजिन्हें एफपीओ के माध्यम से आमदनी उपलब्ध कराने से लेकर प्रोसेसिंग व उपज की बाजार में उचित दाम पर बिक्री में सहयोग जैसी सुविधाएं दिलाना सरकार का उद्देश्य है.

एफपीओ किसानों की संगठन शक्ति के प्रतीक है. कैलाश चौधरी ने कहा कि आज हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैइसमें हमें पुराने संकल्प पूरे करने हैं और नए संकल्प लेकर आगे बढ़ना है. देश में खेती को उन्नत बनानेअसंतुलन दूर करने व किसानों की माली हालत सुधारने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार हर संभव उपाय कर रही है.

किसानों की सुविधा के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रभावी की गई हैं. एक लाख करोड़ रुपये के कृषि इंफ्रास्ट्रक्टर फंड से किसानों के लिए सरकार गांव-गांव सुविधाएं जुटाने के लिए प्रयत्नशील है.

English Summary: What did Kailash Chaudhary say in the meeting regarding the implementation of central schemes including FPOs Published on: 07 August 2022, 11:02 AM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News