1. Home
  2. कंपनी समाचार

FPO कंपनी का सफलतापूर्वक एक साल हुआ बेमिसाल

जहां भारत देश डिजिटल की ओर बढ़ रहा है वहीं FPO (FOO BAZAAR PRODUCER COMPANY LIMITED) ने अपना सफतापूर्वक एक साल पूरा कर लिया है. दरअसल, FPO एक बहु-राज्य एफपीओ कंसोर्टियम है जो विकास क्षेत्र के सभी स्तरों पर काम करने के लिए विशिष्ट रूप से संरचित है.

रुक्मणी चौरसिया
FOO BAZAAR PRODUCER COMPANY LIMITED
FOO BAZAAR PRODUCER COMPANY LIMITED

जहां भारत देश डिजिटल की ओर बढ़ रहा है वहीं FPO (FOO BAZAAR PRODUCER COMPANY LIMITED) ने अपना सफतापूर्वक एक साल पूरा कर लिया है. दरअसल, FPO एक बहु-राज्य एफपीओ कंसोर्टियम है जो विकास क्षेत्र के सभी स्तरों पर काम करने के लिए विशिष्ट रूप से संरचित है.

FPO का लक्ष्य

इनका लक्ष्य जमीनी तौर पर कार्यक्रमों को लागू करने से लेकर बड़े किसान व्यापार समूहों (FBG), उत्पादक कंपनी (FPC), सरकारी विभागों, बीज वितरण क्षेत्र, जैविक प्रथाओं को अपनाने, बहुपक्षीय समान विचारधारा वाली एजेंसियों के साथ काम करने के लिए किसानों को वस्तु मूल्य निर्धारण की जानकारी का प्रसार और कृषि उत्पादन प्रथाओं में सुधार करने में भी सहायता करना है.

FBPCL का 2 दिसंबर 2020 में उद्धघाटन योगेश जैन और कमल जैन द्वारा किया गया था. लेकिन यह पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इन्होंने कृषि समुदाय के लिए बीज, जैव-उर्वरक, जैव-कीटनाशक, जैव जैविक खाद और सूक्ष्म पोषक तत्वों सहित कृषि-इनपुट समाधानों के लिए बेहतरीन अम्ब्रेला तैयार किया है.

यह जैविक और प्रिसिशन खेती पर प्रशिक्षण उत्कृष्टता कार्यक्रम में भी हैं क्योंकि FPO कृषक विकास संस्थान और रैपिड ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड और कृषि विज्ञान केंद्र अजमेर के सहयोग से राजस्थान में अपने सिद्ध मॉडल के रूप में जैविक उत्पादन के लिए किसानों का मार्गदर्शन करता है और इसके जरिये एक गाँव से दूसरे गाँव तक जा रहे कृषि विज्ञान केंद्र अजमेर का सर्वोत्तम नस्ल के समाधानों पर विस्तार हो रहा है.

सीएससी और एफपीओ की साझेदारी

एफपीओ बाजार ने सीएससी के साथ भागीदारी की है, एफपीओ बाजार और सीएससी एक साथ एक ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म ला रहे हैं जो एफपीओ बाजार को सीएससी में 450,000 सीएससी केंद्रों तक पहुंचने की अनुमति देगा. जिसके द्वारा एफपीओ बाजार के सहयोगी और किसान 450000 परिवारों को अपना माल सीधे दे सकते हैं. जिसका मतलब है कि लगभग 25 लाख लोग इसका लाभ उठा पाएंगे। इस वर्ष 6000 सीएससी केंद्र को सीएससी द्वारा एफपीओ में परिवर्तित किया जाएगा जो भारत के हर राज्य में होगा, जिससे यह पूरे भारत में पहुंच सकेंगे और उन्हें अपना बीज कीटनाशक उर्वरक बेच सकेंगे.

FOO BAZAAR PRODUCER COMPANY LIMITED
FOO BAZAAR PRODUCER COMPANY LIMITED

रिटेल चैन स्टोर्स

एफपीओ बाजार के अपने 3 स्टोर हैं जो अजमेर, जयपुर और नागौर में हैं और साथ ही एफपीओ बाजार के सदस्य एफपीओ का अपना अलग स्टोर और गोदाम है जो राजस्थान के लगभग 21 जिलों में स्थित है. बता दें कि 1500 FPOs के माध्यम से यह 6500 ग्राम पंचायतों के लगभग 25,00,0000 किसानों को विभिन्न तरीकों से लाभान्वित करता है. किसान  बिना  बिचोलियो  के  अपनी  फसल  बेच  सकते  है  तथा  उचित रेट  पर  सीधे  कम्पनी  से  इनपुट  (सीड , फ़र्टिलाइज़र  & पेस्टीसाइड ) खरीद  सकते  है.

FPO एसोसिएट प्रोसेसिंग इकाई

इनके साथ 40 प्रकार की आधुनिक प्रौद्योगिकी कृषि आधारित उत्पादन इकाइयां जोड़ी हैं, जिनके द्वारा किसान   अपने खुद  की  फसल  को  प्रोसेस  करवा  कर , वैल्यू  एडिशन  करवाकर  & ब्रांडिंग  करवाकर  सीधे  ई  - कॉमर्स के  माध्यम  से  सीधे  उपभोक्ता  को  बेच  सकते  है , इससे  किसानो  की आय  में दुगुनी  वृद्धि  होगी |.

फपीओ बाजार का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म

एफपीओ बाजार ने अपना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार किया है, ताकि एफपीओ बाजार के सदस्यों और किसानों को घर बैठे सामान बहुत कम दरों पर मिल सके. साथ ही इस प्रक्रिया के माध्यम से बिचौलियों को समाप्त करना इनका लक्ष्य है.

लाभार्थी

एफपीओ से एफपीओ जुड़ सकेंगे.

किसान से एफपीओ जुड़ सकेंगे.

एफपीओ से किसान जुड़ सकेंगे.

सरकार से एफपीओ जुड़ सकेंगे.

एफपीओ से सरकार जुड़ सकेंगे.

किसान से सरकार जुड़ सकेंगे.

इनपुट साइड चैनल पार्टनर और वित्तीय सेवा

एफपीओ बाजार ने बीज कीटनाशक उर्वरक प्राप्त करने के लिए इस क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी जैसे स्टार एग्री सीड्स, रैपिड आर्गेनिक और अन्य के साथ भागीदारी की है ताकि सदस्य किसानों को प्रत्यक्ष लाभ दिया जा सके. साथ ही एफपीओ बाजार ने अपने सदस्य एफपीओ और किसानों को ऋण सुविधा प्रदान करने की भी सुविधा दी है.

FBPCL ने अपने सदस्यों की आजीविका को बनाए रखने के लिए FPCs को इनक्यूबेट किया है जिससे गरीबों के आर्थिक जीवन को निर्वाह से आत्मनिर्भर स्तर तक ले जाने में मदद मिली है. एफबीपीसीएल संबद्ध उत्पादकों को मजबूत सामुदायिक संस्थानों में संघटित करके उनकी सौदेबाजी क्षमताओं में सुधार करने के लिए आगे और साथ ही बैकवर्ड लिंकेज की स्थापना दोनों में काम करता है.

FBPCL वर्तमान में देश के 15-राज्यों में काम कर रहा है जिसमें वे भारत के विभिन्न क्षेत्रों में 1500 FPC के साथ 2500000 से अधिक उत्पादकों और 350 स्थानीय प्रमुख किसानों और 80000 SHG के साथ कार्यक्रम कार्यान्वयन का समर्थन करने के लिए काम कर रहा है.

FBPCL ने राजस्थान में सभी जिलों में बंद FPCs परियोजना को अपनाया है ताकि राजस्थान सभी जिलों में उन्हें अपने दम पर टिकाऊ बनाया जा सके. साथ ही यह क्षमता निर्माण प्रशिक्षण के माध्यम से अपना व्यवसाय चला रहा है जिसमें अपनी व्यावसायिक प्रक्रियाओं को बिना किसी सरकारी वित्त पोषण से अपनी योजना को गठबंधन करने के लिए पुनर्जीवित कर रहा है.

English Summary: FPO company successfully completed one year Published on: 04 December 2021, 08:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News