1. Home
  2. ख़बरें

Vice President Election: जगदीप धनकड़ बने भारत के 14 वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी बधाई

जगदीप धनखड़ को देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुन लिया गया है. वे 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, क्योंकि मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को समाप्त होने जा रहा है.

देवेश शर्मा

भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की बड़े ही अच्छे वोटों से जीत हुई है. जगदीप धनखड़ ने 528 वोटों के साथ जीत दर्ज कराई है और इसके साथ ही विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को सिर्फ 182 वोट से संतुष्टि करनी पड़ी है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 725 वोट डाले गए थे. जिनमें से  710 वोट वैध पाए गए और बाकी बचे 15 वोट इनवैलिड मिले थे. जगदीप धनखड़ अब देश के 14वें उपराष्ट्रपति हो गए हैं लेकिन अभी उनका शपथ लेना बाकी है क्योंकि मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है इसलिए वे 11 अगस्त को आधिकारिक रूप से शपथ ग्रहण करके देश के 14वें उपराष्ट्रपति बन जाएंगे.

जगदीप धनखड़ राजस्थान के झुझुनूं जिले के रहने वाले हैं और वे किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मौजूदा वक़्त में जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे, लेकिन अब उन्होंने इस पद इस्तीफा दे दिया है.

ये भी पढ़ें:  मोदी सरकार ने दी बड़ी जानकारी, पढ़िए कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग

कई सांसदों ने नहीं लिया चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा

उपराष्ट्रपति चुनाव की इस प्रक्रिया में समाजवादी पार्टी के 2, शिवसेना के 2 और बीएसपी के 1 सांसद ने मतदान नहीं किया, जबकि सनी देयोल और संजय धोत्तरे स्वास्थ्य कारणों से वोट नहीं कर पाए. उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 788 वोटर हैं जिनमें से 725 सांसदों ने ही मतदान किया था.

English Summary: jagdeep dhankad win the election of vice president of india Published on: 06 August 2022, 11:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News