1. Home
  2. ख़बरें

8th Pay Commission Update: मोदी सरकार ने दी बड़ी जानकारी, पढ़िए कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग

अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं और आप भी यह जानना चाहते हैं कि देशभर में 8वां वेतन आयोग लागू होगा या नहीं, तो मोदी सरकार ने इस संबंध में एक बड़ी जानकारी दी है....

लोकेश निरवाल
8th Pay Commission Update
8th Pay Commission Update

देशभर में काफी समय से 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) आने की चर्चा चल रही है, क्योंकि 7वां वेतन आयोग लागू होने के बाद भी कई कर्मचारियों की यह शिकायत जारी है कि उनकी सैलरी में अधिक बढ़ोत्तरी नहीं हुई, इसलिए अब उनकी निगाहें 8वें वेतन आयोग पर टिकी है.

मगर क्या यह देश में आएगा या फिर नहीं, इसको लेकर अभी तक चर्चा बरकरार है, तो आइए 8वां वेतन आयोग के बारे में जानते हैं कि यह आएगा कि नहीं...

8वां वेतन आयोग नहीं किया जाएगा लागू (8th pay commission will not be implemented)

8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर लोगों की उलझनों को मोदी सरकार ने साफ कर दिया है. दरअसल, मोदी सरकार ने 8वां वेतन आयोग को लेकर एक नया अपडेट दिया है कि देश में आठवां वेतन आय़ोग नहीं लागू किया जाएगा.  इसको लेकर सदन में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से सवाल किया गया था कि क्या यह सच है कि सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन, भत्ते और पेंशन को लेकर 8वां वेतन आयोग को लागू किया जाएगा. इस सवाल पर उन्होंने यह जवाब दिया कि फिलहाल भारत सरकार इसे लागू करने पर कोई विचार नहीं कर रही है. इसके अलावा उन्होंने संसद में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जवाब दिया कि सरकार के पास ऐसा कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

बदल सकते हैं ये नियम (These rules can be changed)

कर्मचारियों की सैलरी और प्रमोशन को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि पे-मैट्रिक्स (Pay-Matrics) में समय-समय पर बदलाव होना चाहिए और साथ ही संशोधन के लिए नई व्यवस्था पर काम किया जाना चाहिए. जिससे अगले वेतन आयोग की जरूरत लोगों को न पड़े.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 5 फीसदी तक बढ़ेगा DA, वेतन में होगी बढ़ोतरी

इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सरकार बहुत जल्द ऐसा कुछ नियम बनाने वाली है, जिससे वेतन आयोग लागू किए बिना ही कर्मचारियों की सैलरी बढ़ सकती है.

English Summary: When will the 8th Pay Commission be implemented, Modi government gave a lot of information Published on: 05 August 2022, 05:32 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News