1. Home
  2. ख़बरें

Alert: इन राज्यों में कम बारिश के चलते किसानों को होगा भारी नुकसान

देश में जहां बारिश से हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ देश के कई राज्य ऐसे भी जहां पर कम बारिश के चलते सुखे के हालात पैदा हो रहे हैं, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है...

निशा थापा
Farmers will suffer heavy losses due to less rain in these states
Farmers will suffer heavy losses due to less rain in these states

जहां एक तरफ मानसून के चलते भारी बारिश के कारण लोगों को बाढ़ व भूस्खलन का सामान करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ देश के कई राज्य ऐसे भी जहां पर कम बारिश के चलते फसल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेशबिहारझारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में पिछले 122 वर्षों में जुलाई महीने में सबसे कम वर्षा दर्ज की गई है. जो कि धान की खेती करने वाले किसानों के लिए बुरी खबर है. तो वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो  अगले 2 महीनों में इन क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.

इन राज्यों में होगी कम वर्षा

जहां तक ​​​​मौसम विभाग के पूर्वानुमान का सवाल हैपश्चिमी तट के कई हिस्सों और पूर्वी मध्यपूर्व और उत्तर-पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेशझारखंड और पश्चिम बंगाल में अभी भी अगस्त में सामान्य बारिश हो सकती है, लेकिन बिहार के लिए अनुमान बहुत उत्साहजनक नहीं लग रहे हैं जिसके कारण राज्य को सबसे अधिक प्रभावित होना पड़ सकता है. 

तो वहीं दूसरी तरफ देशभर में मानसून अब तक सामान्य से प्रतिशत अधिक रहा है. पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में अब तक 16 प्रतिशत तक की कमी के साथ शुष्क (Dry) मौसम का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं जुलाई महीने में वर्षा विशेष रूप से सामान्य से लगभग 44 प्रतिशत कम थीजो पिछले 122 वर्षों में सबसे कम हैआपको बता दें कि इससे पहले सन् 1903 में जुलाई के महीने में इतनी कम बारिश दर्ज की गई थी.

सूखे की स्थिति

लंबे समय तक शुष्क मानसून ने इस क्षेत्र को सूखे जैसी स्थिति में धकेल दिया हैजिसका धान की बुवाई करने वाले किसानों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है. जुलाई माह के अंत तकबिहार में 474 मिमी सामान्य के मुकाबले केवल 278 मिमी वर्षा हुई थीजिसमें 41 प्रतिशत की भारी कमी थी. झारखंड में भी लगभग 50 प्रतिशत की कमी है10 जिलों में बड़े पैमाने पर कम बारिश हुई है. 

यह भी पढ़ें : पोषण से भरपूर है करोंदा, जानिए इसके औषधीय और फलों के उपयोग के बारे में

यदि सिलसिला यूं ही चलता रहा तो वाकई आने वाले दिनों में किसानों को कम बारिश के चलते धान की फसल में भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. क्योंकि धान की फसल के लिए पानी की अत्यधिक मात्रा की आवश्यकता होती है और कम बारिश होना किसानों के लिए नुकसान के संकेत हैं.

English Summary: Farmers will suffer heavy losses due to less rain in these states Published on: 07 August 2022, 12:32 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News