
Weather Update Today: देशभर में मानसून जाते-जाते एक बार फिर सक्रिय हो गया है और कई राज्यों में भारी बारिश लेकर आया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों तक अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी गई है. जहां दिल्ली-NCR में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा, वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना है.
उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि बिहार और पूर्वी यूपी में आम जनजीवन पर इसका प्रभाव साफ दिखने लगा है. पूर्वोत्तर राज्यों और महाराष्ट्र के कोकण क्षेत्र में भी भारी बारिश का दौर जारी है. आइए विस्तार से जानते हैं कि आज 16 सितंबर को भारत के अलग-अलग राज्यों में मौसम कैसा रहेगा और किन इलाकों में सतर्क रहने की जरूरत है-
दिल्ली-NCR: साफ रहेगा आसमान
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 18 सितंबर तक मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा. तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक बना हुआ है, जो दिन में 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. हालांकि हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. सुबह और शाम के समय हल्की ठंडी हवा जरूर राहत दे सकती है. वायु गुणवत्ता (AQI) भी फिलहाल संतोषजनक स्तर पर है. यह मौसम अगले कुछ दिनों तक लोगों को बाहरी गतिविधियों के लिए अनुकूल स्थिति प्रदान करेगा.
उत्तर प्रदेश: भारी बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बादल बरसने को तैयार हैं. मौसम विभाग की मानें तो 16 सितंबर को राज्य के पश्चिमी हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बिजली गिरने और तेज गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. विशेषकर गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, बनारस और आसपास के जिलों में मौसम बेहद खराब रहने की संभावना है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बिना जरूरी कारण के बाहर न निकलने की अपील की है.
बिहार: मानसून फिर से हुआ सक्रिय
बिहार में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने 19 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राज्य के उत्तर और उत्तर-पूर्वी जिलों जैसे दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार आदि में भारी बारिश से जलभराव और यातायात की समस्या देखी जा रही है. साथ ही बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. ग्रामीण इलाकों में खेतों में पानी भरने लगा है जिससे फसल को नुकसान हो सकता है. सरकार ने NDRF की टीमों को अलर्ट पर रखा है.
उत्तराखंड: येलो अलर्ट, बादल फटने की घटना
उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. देहरादून, नैनीताल, चमोली, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और चंपावत में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना है. सोमवार देर रात देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से दुकानों को भारी नुकसान हुआ है और दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है. राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्यों के लिए SDRF को सक्रिय कर दिया है.
पूर्वोत्तर भारत: मूसलाधार बारिश जारी
अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक यह सिलसिला बना रहेगा. ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि देखी गई है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका है. कई इलाकों में स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
महाराष्ट्र: कोकण और विदर्भ में अलर्ट
महाराष्ट्र के कोकण और विदर्भ क्षेत्रों में 16 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर, और चंद्रपुर जैसे शहरों में तेज़ बारिश और बिजली गिरने की आशंका है. नागपुर और विदर्भ क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बीते 24 घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. इससे यातायात बाधित हुआ है और फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.
कर्नाटक: बारिश से हालात बिगड़े
उत्तर कर्नाटक के जिलों में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. रायचूर जिले में रविवार और सोमवार को भारी बारिश और बिजली गिरने से कई घरों को नुकसान हुआ है और गांवों का संपर्क टूट गया है. कई पुल पानी में डूब चुके हैं. मंगलवार और बुधवार को भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है.
तमिलनाडु: चेन्नई समेत कई जिलों में हल्की बारिश
तमिलनाडु में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. चेन्नई में आज शाम और रात के समय हल्की बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. वहीं इरोड, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुपत्तूर, सलेम और वेल्लोर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. बाकी राज्य में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
Share your comments