Weather Update : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत पर दिखने लगा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को सुबह धुंध होने और दिन के समय आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. राजधानी दिल्ली-एनसीआर में शीत हवाओं के चलने का भी दौर लगातार जारी है. जिससे ठंड बढ़ गई है.
इस दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में दिन का अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री बना हुआ है, जो कि पिछले साल की तुलना में 2 से 4 डिग्री अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री पर बना हुआ है, यानी न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. वैसे अभी बदलाव के सही रूप का आकलन करने के लिए तीसरे सप्ताह के गुजरने का इंतजार करना होगा. 20 दिसंबर के बाद का दिन दिल्ली में ठंड के प्रभाव में बदलाव को समझने के लिए सबसे सटीक रहेगा.
दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी
वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बिन मौसम बरसात होने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) के प्रभाव में दक्षिण-पूर्व और उत्तरी केरल और कर्नाटक तट से सटे पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसके भारतीय तट से दूर पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है. साथ ही, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन और रात के तापमान में गिरावट आ सकती है.
Share your comments