
उत्तर भारत के कई राज्यों में इस समय मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा है. खासकर दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, हिमाचल और ओडिशा जैसे क्षेत्रों में बारिश और बादलों की सक्रियता बनी हुई है. राजधानी दिल्ली में हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से आंशिक राहत मिली है. हालांकि, कई इलाकों में बारिश के बाद उमस और चिपचिपी गर्मी ने भी परेशानी बढ़ा दी है.
मौसम विभाग (IMD) ने 10 सितंबर तक दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. वहीं पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का खतरा बना हुआ है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. यूपी और बिहार में भी अलग-अलग तरह की स्थिति देखने को मिल रही है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश और गिरता तापमान
राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का दौर जारी है. कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. छतरपुर, द्वारका, पालम, आईजीआई हवाई अड्डा, वसंत विहार, वसंत कुंज, हौज खास, मालवीय नगर और महरौली जैसे क्षेत्रों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिन का अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. बारिश की वजह से वायु गुणवत्ता में भी मामूली सुधार दर्ज किया गया है. हालांकि, कई इलाकों में उमस की स्थिति ने लोगों को परेशान कर रखा है.
पहाड़ों पर खतरे की चेतावनी
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में मौसम का मिजाज लगातार खराब होता जा रहा है. मौसम विभाग ने यहां अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है. इसी तरह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, मंडी और सिरमौर जिलों में भी कल यानी 29 अगस्त को मूसलाधार बारिश की संभावना है. तेज बारिश से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, सड़क बंद होने और नदी-नालों के उफान पर आने का खतरा है. ऐसे में स्थानीय लोगों और यात्रियों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.
यूपी में फिलहाल राहत, लेकिन ज्यादा दिन नहीं टिकेगी
उत्तर प्रदेश में बारिश पर फिलहाल ब्रेक लगने की संभावना है. आज के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के ज्यादातर जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन भारी बारिश के आसार कम हैं. लोगों को हल्की उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने 1 से 2 सितंबर के बीच पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है, जिससे जलभराव और यातायात प्रभावित होने की आशंका है.
बिहार में हल्की से मध्यम बारिश
बिहार में मौसम की स्थिति दिल्ली और यूपी से थोड़ी अलग है. यहां के अधिकांश जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य में 30 अगस्त से 1 सितंबर के बीच कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान निचले इलाकों में जलभराव और स्थानीय यातायात प्रभावित होने की संभावना है. खासकर दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर और पटना के आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
ओडिशा में तूफानी बारिश का खतरा
उत्तर भारत के अलावा पूर्वी राज्य ओडिशा में भी मौसम का कहर देखने को मिल सकता है. यहां पर चक्रवाती हवाओं और निम्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले कुछ दिनों में तूफानी बारिश का खतरा है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है.
मौसम विभाग की सलाह
IMD ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में मौसम की स्थिति तेजी से बदल सकती है. दिल्ली-एनसीआर और पहाड़ी राज्यों में जहां भारी बारिश का खतरा है, वहीं यूपी और बिहार में हल्की राहत के बाद फिर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
Share your comments