1. Home
  2. ख़बरें

Audi A4 से बाजार पहुंचा किसान...सड़क के किनारे बेची सब्जी, देखते रह गए लोग, Video Viral

सोशल मीडिया में केरल के एक किसान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में किसान ऑडी ए4 लग्जरी सेडान से सब्जी बेचने पहुंचता है, जिसे देखकर लोग भौचक्के रह जाते हैं. केरल के इस किसान की कहानी देश के तमाम किसानों के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई है.

वर्तिका चंद्रा
viral video kerala farmer
viral video kerala farmer

kerala farmer: हमने अकसर किसानों को ट्रैक्टर और ऑटो, रिक्शा चलाते देखा होगा. लेकिन केरल के इस किसान ने मेहनत करके किसान होने की धारणा ही बदल दी है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में केरल का किसान ऑडी ए4 कार में बैठकर सब्जी बेचने जाता है, जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. लोग जब भी लग्जरी गाड़ी खड़ी कर सब्जियां बेचते हुए देखते हैं, तो दंग रह जाते हैं. एक किसान की इस चमक दमक से हर कोई चकित है.

आपको बता दें कि इस किसान का नाम सुजीत है, जो इन दिनों काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं. सुजीत का कहना है कि खेती में नई तकनीकी को अपनाकर ही इतनी बड़ी सफलता मिली है.

'वैरायटी फार्मर' से मशहूर

सुजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर ये क्लिप साझा की थी, जिसमें वे पालक की कटाई करते हुए और फिर उसे एक ऑटो रिक्शा का उपयोग करके ले जाते हुए दिखाया गया है. इसके बाद वह अपनी ऑडी ए4 से पालक को बेचने के लिए बाजार में जाते हैं. आपको बता दे कि सुजीत इंटरनेट पर 'वैरायटी फार्मर' के नाम से मशहूर हैं.

नई तकनीक से पाई सफलता

सुजीत अपनी पहचान के मोहताज नहीं है. केरल स्थित किसान नई कृषि तकनीकों, विभिन्न फसलें उगाने और कृषि के साथ प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने के बारे में ऑनलाइन जागरूकता फैलाने के लिए जाना जाता है. इंस्टाग्राम पर उनके 203,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

 

8 मिलियन से अधिक देखा गया ये वीडियो

वहीं सुजीत द्वारा कुछ दिन पहले वीडियो साझा किया गया था तब से 446,000 से अधिक लाइक और 8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने किसान की कड़ी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की, जिसने उसकी सफलता में योगदान दिया.

इसे भी पढ़ें- नई तकनीक ने बदल दी किसानों की जिंदगी, जो लोग बनाते थे मजाक, अब ठोकते है सलाम, पढ़िए पूरी कहानी

क्या कहा फॉलोअर्स ने

एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि, "कृषि को समझने वाले युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा"

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "कहने के लिए शब्द नहीं हैं. आप एक अच्छे रोल मॉडल हैं.

English Summary: viral video kerala farmer arrives in Audi A4 to sell vegetables at roadside market Published on: 30 September 2023, 06:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am वर्तिका चंद्रा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News