1. Home
  2. ख़बरें

खुशखबरी: गहलोत सरकार ने किसानों के लिए लिया बड़ा फैसला, अब 10 दिन में पूरी होगी गिरदावरी

किसानों की फसलें बाढ़, ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात के कारण नष्ट हो जाती है. इससे किसान को आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ता है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमें 10 दिनों के भीतर गिरदावरी करवाकर किसानों को राहत देने के निर्देश दिए है.

वर्तिका चंद्रा
cm ashok Gehlot
cm ashok Gehlot

किसानों की असामान्य वर्षा के कारण हर साल फसलों को नुकसान होता है. इस समस्या को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लिया, जिसमें खराब फसल से प्रभावित किसानों को राहत देने की बात कही. उन्होंने बेमौसम बरसात से किसानों को हो रहे फसल नुकसान पर 10 दिनों के अंदर गिरदावरी करवाकर मुख्यालय में रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए है, जिससे किसानों को तत्काल रुप से सहायता की जा सके. फसल खराबे का आकलन करने के ही प्रभावित किसानों को नियम के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही गुलाबी सुंडी कीट के प्रकोप से प्रभावित किसानों को भी मुआवजा मिलेगा.

किसान ने अपने खेत के कितने रकबे में कौन सी फसल की बुवाई की है. यह जानकारी पटवारी या लेखपाल द्वारा राज्य सरकार के दस्तावेज में दर्ज कराई जाती है. इसे गिरदावरी कहते हैं.

 

कपास में गुलाबी सुंडी कीट से प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा

कपास में होने वाली गुलाबी सुंडी के प्रकोप से किसानों को काफी समस्याओँ का सामना करना पड़ता है. इस साल 73 हजार काश्तकारों की फसल खराब होने का अंदेशा है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीम योजना के तहत गुलाबी सुंडी कीट के प्रकोप से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाता है. वर्तमान में फसल खराबे का आकलन और उपज आकंडों के आधार पर क्लेम दिया जाएगा.

PMFBY

माना जा रहा है कि काश्तकारों को कृषि आदान अनुदान राशि का भुगतान देरी से हुआ. इसके तहत मुख्यमंत्री ने 11 जुलाई 2023 को एसडीआरएफ नॉर्म्स में संशोधन कर प्रावधान समाप्त कर दिया.  संशोधित के अनुसार किसानों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान किया गया है. वहीं शेष किसानों को भी जल्द भुगतान कराया जाए.

इसे भी पढ़ें- कृषि जींस व्यापारियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी राहत

लंबित बीमा क्लेम को जल्द किया जाए वितरित

जैसा कि हर साल राज्य में प्राकृतिक आपदा बाढ, सूखा, ओलावृष्टि पाला और शीतलहर से प्रभावित किसानों को 968.48 करोड़ रुपए का कृषि आदान अनुदान वितरित किया गया है.

इसके साथ ही 2022-23 में 1895 करोड़ किसानों को बीमा क्लेम दिया जा चुका है.

वहीं सीएम गहलोत ने कहा कि वर्ष 2022-23 में रबी की फसलों पर लंबित बीमा क्लेम को वितरित कराए जाने के निर्देश दिए है.

English Summary: Rajesthan government give a Farmers will get compensation, cm ashok Gehlot Published on: 30 September 2023, 05:27 PM IST

Like this article?

Hey! I am वर्तिका चंद्रा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News