1. Home
  2. ख़बरें

Water University: यूपी में खुलेगा दुनिया का पहला 'जल विश्वविद्यालय', जानें कौन ले सकेगा दाखिला और क्या-क्या पढ़ाया जाएगा

यूपी के बुंदेलखंड में दुनिया का पहला 'जल विश्वविद्यालय' बनाया जाएगा. जिसमें भारतीय छात्रों के साथ-साथ विदेशी छात्रों को भी जल संरक्षण का पाठ पढ़ाया जाएगा. यह विश्वविद्यालय लगभग 25 एकड़ भूमि पर बनकर तैयार होगा. इस कार्य के लिए उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है.

लोकेश निरवाल
Water Conservation
Water Conservation

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में पहली बार 'जल विश्वविद्यालय' खुलने जा रहा है. यह विश्वविद्यालय हमीरपुर जिले के लगभग 25 एकड़ जमीन पर बनेगा, जोकि दुनिया का पहला 'जल विश्वविद्यालय' होगा. बता दें कि इसमें सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश के भी छात्रों को जल संरक्षण का पाठ पढ़ाया जाएगा यानी की इस विश्वविद्यालय में हर तरह के बच्चे दाखिला ले सकते हैं. दुनियाभर में पानी की कमी से पैदा होने वाली परेशानियां और इसके समाधान के लिए आधुनिक तकनीकों की खोज के बारे में लोगों को पढ़ाया जाएगा और साथ ही उन्होंने जल संकट को कैसे रोका जाए इसके बारे में भी नई तकनीक सिखाई जाएगी.

बता दें कि इस 'जल विश्वविद्यालय' में यूजीसी के मानकों के अनुसार ही स्नातक व परास्नातक के पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे, जो बच्चों के भविष्य के साथ-साथ जल संकट की परेशानी को भी रोकने में मददगार साबित होंगे. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-

ये भी पढ़ें: राजस्थान: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बाजरा अनुसंधान केंद्र की रखी नींव, किसानों के लिए मील का पत्थऱ होगी साबित

किसने की 'जल विश्वविद्यालय' की शुरुआत

मिली जानकारी के मुताबिक, 'जल विश्वविद्यालय' बनाने की पहल स्वीडन में पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. रविकांत पाठक और पद्मश्री से सम्मानित जल योद्धा उमाशंकर पांडेय ने की, जोकि हमीरपुर जिले के ही रहने वाले हैं. इन्होंने भविष्य में आने वाली पानी की परेशानी को देखते हुए 'जल विश्वविद्यालय' बनाने के प्रस्ताव को पूर्व जिलाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण ने उच्च शिक्षा विभाग को भेज दिया है. इस कार्य के लिए प्रो. पाठक ने 25 एकड़ जमीन दान में दे दी है. ताकि यह 'जल विश्वविद्यालय' अच्छे से बन सके.

इसलिए उन्होंने जल संकट व इससे जुड़े कार्यों के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए 'जल विश्वविद्यालय' बनाने का फैसला लिया है. ऐसा करने वाला यूपी का बुंदेलखंड देश का पहला राज्य बनेगा, जो एक खास विश्वविद्यालय बनाने जा रही है.

English Summary: India First 'Water University' in UP Water Conservation Published on: 30 September 2023, 03:42 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News