1. Home
  2. ख़बरें

Ban Pesticide Update: कीटनाशक बैन को लेकर कृषि विभाग का फैसला, जारी किए दूसरे विकल्प

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों सरकार ने 10 कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद कृषि विभाग की तरफ से इसे लेकर दूसरा विकल्प जारी कर दिया है.

निशा थापा
pesticide ban update
pesticide ban update

उत्तर प्रदेश में धान का हब माने जाने वाले 30 जिलों में सरकार ने 10 कीटनाशकों पर बैन लगा दिया था. खाद व कीटनाशकों के बढ़ते उपयोग को लेकर एपीडा पहले से आगाह  करते आ रहा है, क्योंकि खाड़ी के देशों में  निर्यात के वक्त भारत के चावलों को भारी चुनौती का सामना करना पड़ता है. 

जिसके बाद किसानों के बीच बड़ी चिंता की वजह यह थी कि अब इसके बदले क्या इस्तेमाल किया जाए. जिसे लेकर अब कृषि विभाग की तरफ चावलों के लिए कीटनाशक रसायनों के विकल्प खोल दिए गए हैं. इन रसायनों का प्रयोग वैज्ञानिकों की सिफारिश पर मक्का के अलावा अन्य फसलों पर भी किया जा सकता है.

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने पाया है कि कीटनाशकों का अधिकतम अवशेष स्तर यूरोपीय संघ, संयुक्त राज्य अमेरिका और खाड़ी देशों के आयातक देशों में केकड़े मानकों के कारण है. बासमती चावल के निर्यात को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. 2020-2021 की तुलना में 2021-2022 से बासमती निर्यात में 15% की कमी दर्ज की गई. चावल में अधिकतम अवशेष स्तर (MRL) देश द्वारा 0.01 पीपीएम निर्धारित किया गया है. सरकार ने घोषणा की है कि वह राज्य के 30 धान-बहुल जिलों में इन कीटनाशकों के उपयोग को अस्थायी रूप से निलंबित कर देगी. एक तरफ, किसान चिंतित थे कि धान की फसल पहले से ही सूखे में थी और हाल ही में हुई बारिश इसे बचाने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकती है. अब जबकि कीटों ने हमला कर दिया है, कीटनाशकों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसे लेकर अब किसानों को थोड़ी राहत मिली है.

इन 10 कीटनाशक रसायनों पर लगा है प्रतिबंध

  • ट्राइसाइक्लाजोल

  • बुप्रोफेजिन

  • एसीफेट

  • क्लोरपाइरीफॉस लपेटक

  • मेथमिडोफॉस

  • प्रोपिकोनाजोल 

  • थायोमेथाक्साम 

  • प्रोफेनोफॉस 

  • आइसोप्रोथियोलेन 

  • कार्बेन्डाजिम 

इन रोगों के लिए इन कीटनाशक रसायनों को मिली मंजूरी

  • शीथ ब्लाइट के लिए टेबुकोनाजोल, डाइफेनोकोनाजोल, हेक्साकोनाजोल

  • फुदका के लिए इमिडाक्लोप्रिड, बाइफेन्थ्रिन, फिप्रोनिल 

  • फुदका, तना छेदक के लिए इमिडाक्लोप्रिड, एसिटामिप्रिड, फिप्रोनिल 

  • तना छेदक, दीमक, पत्ती के लिए बाइफेन्थ्रिन, क्लोरोथायोनिल, कारटाप हाइड्रोक्लोराइड

  • तना छेदक के लिए कारटाप हाइड्रोक्लोराइड, क्लोरैन्ट्रानिलिप्रोल, लैम्डासाइहैलोथ्रिन

यह भी पढ़ें: 10 कीटनाशकों पर बैन, योगी सरकार के इस फैसले से किसानों पर क्या पड़ेगा असर?

  • शीथ ब्लाइट के लिए टेबुकोनाजोल, डाइफेनोकोनाजोल, हेक्साकोनाजोल

  • पत्ती लपेटक, फुदका  इमिडाक्लोप्रिड, क्लोरैन्ट्रानिलिप्रोल, लैम्डासाइहैलोथ्रिन

  • शीथ ब्लाइट के लिए टेबुकोनाजोल, डाइफेनोकोनाजोल, हेक्साकोनाजोल 

  • झोंका के लिए कापर आक्सीक्लोराइड, एजाक्साट्राबिन, डाइफेनोकोनाजोल

  • शीथ ब्लाइट के लिए टेबुकोनाजोल, डाइफेनोकोनाजोल, हेक्साकोनाजोल  

English Summary: uttar pradesh Agriculture department's decision regarding pesticide ban, other options issued Published on: 09 October 2022, 04:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News