1. Home
  2. ख़बरें

24X7 Open Delhi: दिल्ली में अब 24 घंटे खुले रहेंगे मेडीकल शॉप और रेस्टोरेंट, उपराज्यपाल ने दी मंजूरी

अक्टूबर का महीना फेस्टिवल्स का महीना है ऐसे में दिल्ली वालों को एक गिफ्ट मिलने वाला है. अगले हफ्ते से दिल्ली के लोग 300 से ज्यादा प्रतिष्ठानों से 24 घंटे सेवा प्राप्त कर सकेंगे. इसमें रेस्टोरेंट से लेकर मेडिकल शॉप्स सभी शामिल हैं.

देवेश शर्मा
दिल्ली में 24 घंटे खुलेंगे रेस्टोरेंट
दिल्ली में 24 घंटे खुलेंगे रेस्टोरेंट

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली में 300 से ज्यादा ऐसे प्रतिष्ठान हैं जोकि अब 24 घंटे खुले रहेंगे. इसमें रेस्टोरेंट से लेकर मेडिकल शॉप्स सभी शामिल हैं. यह फैसला 2016 से ही सरकारी फाइलों में अटका पड़ा था लकिन अब इसे अनुमति मिल गई है. उम्मीद की जा रही है कि इस फैसले से दिल्ली में नाइट लाइफ के कल्चर को बढ़ावा मिलेगा. आपको बता दें कि इसमें ट्रांसपोर्ट-ट्रैवल सहित कई KPO और BPO को भी शामिल किया गया है.

लंबित पड़े थे कई आवेदन

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए श्रम विभाग की ओर से देर लगाने जैसे मुद्दे भी उठाए. आपको बता दें कि इस फैसले को मंजूरी दिलाने के लिए कुल 346 आवेदन लंबित थे, जिसमें 2016 के 18 आवेदन, 2017 के 26, 2018 के 83 आवेदन, 2019 के 25, 2020 के 04, और 2021 के 74 आवेदनों  पर श्रम विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.

ये भी पढ़ें: दिवाली में मिलने वाले इन Gifts और Bonus पर लगेगा Tax, जारी हुआ नया नियम

आवेदनों को अटकाने वाले अधिकारियों पर होगी कर्रवाई

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने श्रम विभाग से यह सुनिश्चित करने कि लिए कहा कि आगे इस तरीके की कोई देरी न हो और सिस्टम पारदर्शी और प्रभावी हो. इसके अलावा आवेदन अटकाने वाले अधिकारियों की जांच की जाए और उन पर कार्रवाई की जाए.

दिल्ली में नाइट लाइफ का कल्चर हो सकता है विकसित

दिल्ली देश की राजधानी है और यहां पर विकास करने की अपार संभावनाएं हैं जिसके चलते दूसरे देशों की तरह यहां पर भी नाइट लाइफ का कल्चर विकसित हो सकता है. लेकिन इसके साथ एक सवाल भी खड़ा होता है कि क्या दिल्ली उतनी सेफ है कि लोग बिना किसी फिक्र के देर रात घर से बाहर घूम सकें.  

English Summary: restaurant and medical shops will be open for 24 hours in delhi Published on: 09 October 2022, 04:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News