1. Home
  2. ख़बरें

Diwali Ration Offer 2022: दिवाली का धमाकेदार ऑफर, महज 100 रुपए में मिलेगा किराने का सभी सामान

गरीब लोगों के लिए दिवाली का यह ऑफर बेहद खास है. क्योंकि इस ऑफर में लोग कम कीमत में राशन खरीद सकते हैं. आइए इस खास दिवाली ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं...

लोकेश निरवाल
Big Diwali offer, all groceries will be available for just Rs 100
Big Diwali offer, all groceries will be available for just Rs 100

दिवाली का त्योहार जैसे ही पास आता है. वैसे ही कई जगहों पर कुछ न कुछ ऑफर निकलते रहते हैं. क्योंकि लोग दिवाली के समय पर ही सबसे अधिक खरीदारी करते हैं. 

आपको बता दें कि इस बार दिवाली ऑफर में राशन पर भी अच्छा ऑफर दिया जा रहा है, जिसे दिवाली के दिन गरीब लोगों के घरों में भी अच्छे-अच्छे पकवान बन सके. तो आइए इस लेख में जानते हैं कि दिवाली पर कितनी कम कीमत पर राशन मिलेगा.

100 रुपए में किराने का सामान (Groceries in 100 rupees)

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने राज्य में राशन कार्डधारकों (ration card holders) को दिवाली के समय अधिक खुशियां देने के लिए एक अच्छा ऑफर देना का फैसला लिया है. इस ऑफर की खासियत यह है कि इसमें 100 रुपए में किराने का सामान लोगों को दिया जाएगा. लेकिन यह ऑफर केवल महाराष्ट्र के राशन कार्ड धारकों के लिए ही है.

100 रुपए में मिलेगा यह सामान

राशन कार्डधारकों को 100 रुपए में एक किलो रवा (सूजी), मूंगफली, खाद्य तेल और पीली दाल दी जाएगी.

करोड़ों लोगों को मिलेगा फायदा (Millions of people will get benefit)

सरकार के इस फैसले के बाद महाराष्ट्र के करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा. दरअसल, राज्य में लगभग 1.70 करोड़ परिवार ऐसे हैं, जिनके पास राशन कार्ड की सुविधा (ration card facility) उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: दिवाली में मिलने वाले इन Gifts और Bonus पर लगेगा Tax, जारी हुआ नया नियम

यह भी लोग सरकार के द्वारा संचालित राशन की दुकानों पर जाकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि इस ऑफर का लाभ आप केवल दिवाली तक ही उठा सकते हैं. इस दौरान आप दिवाली के लिए ही राशन खरीद सकते हैं.

English Summary: Big Diwali offer, all groceries will be available for just Rs 100 Published on: 09 October 2022, 04:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News