1. Home
  2. ख़बरें

Stubble Burning: पराली जलाने वालों की अब खैर नहीं, लगेगा 15,000 तक जुर्माना, पढ़ें पूरी लिस्ट

पराली जलाने वाले किसान अब सावधान हो जाए. क्योंकि अगर अब आप पराली जलाते पाए जाते हैं, तो आपको जेब से भरना होगा जुर्माना. यहां जानें जुर्माने की पूरी लिस्ट...

लोकेश निरवाल
Those who burn stubble are no longer well, will be fined up to 15,000
Those who burn stubble are no longer well, will be fined up to 15,000

खरीफ फसल की कटाई के बाद खेत में फसलों के अवशेष बचे हुए हैं, जिसे पराली कहा जाता है. इसे नष्ट करने के बाद ही किसान खेत में अगली फसल की तैयार करना शुरू करते हैं. पराली को नष्ट करने के लिए ज्यादातर किसान इन्हें जलाने की फिराक में बैठे हैं. लेकिन इस बार किसानों के लिए पराली जलाना बहुत भारी पड़ सकता है.

आपको बता दें कि सरकार ने पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त आदेश जारी किए हैं कि अगर कोई भी किसान पराली जलाते पाया जाता है, तो उसके ऊपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. पराली जलाने को लेकर सरकार किसानों को जागरूक भी कर रही है कि इसे कई तरह के नुकसान होते हैं. जैसे कि लोगों का दम घुटना, जमीन की उपजाऊ क्षमता खत्म होना आदि.

पराली जलाने पर इतना लगेगा जुर्माना

हरियाणा सरकार के Agriculture and farmer welfare department ने पराली जलाने को लेकर निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि पॉल्यूशन एक्ट के तहत किसानों को अब भारी जुर्माना भरना होगा. जो कुछ इस प्रकार से दिए गए हैं. अगर किसान दो एकड़ खेत की पराली जलाते हैं, तो उन्हें 2500 रुपए का जुर्माना देना होगा. 2 से 5 एकड़ तक 5000 रुपए का जुर्माना और इसे अधिक एकड़ की पराली जलाने पर 15,000 रुपए का जुर्माना देना होगा.

इन राज्यों में जलती है सबसे अधिक पराली

आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में सबसे अधिक पराली दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में जलाई जाती है. बता दें कि 15 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर 2022 तक पंजाब में लगभग 545 मामले पराली जलाने के केस सामने आए हैं. अकेले अमृतसर में 390 केस और तरणतारण में 80 केस मिले है. हरियाणा में भी इस बार 48 केस मिलें, जो पिछले साल 24 थी.

ये भी पढ़ें: EPFO के ब्याज दर में आया बड़ा अपडेट, ऐसे चेक करें अपनी इंटरेस्ट राशि

अगर हम दिल्ली की बात करें तो इस बार दिल्ली में पराली जलाने के सिर्फ 2 ही केस सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में इस साल पराली के केस 80 दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले साल 51 केस पाए गए थे.

English Summary: Those who burn stubble are no longer well, will be fined up to 15,000 Published on: 09 October 2022, 03:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News