1. Home
  2. ख़बरें

IGNOU July 2022 Session: इग्नू के छात्रों के लिए खुशखबरी, यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2022 सत्र परीक्षा में आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ा दिया है. जिन उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होना है, वे IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट – ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

देवेश शर्मा
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) भारत की एक बड़ी यूनिवर्सिटी है, हर एक साल इससे लाखों छात्र- छात्राएं ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट होकर निकलते हैं. हाल ही में IGNOU ने घोषणा की थी कि इग्नू टर्म एंड परीक्षा 2 दिसंबर से शुरू होगी और 5 जनवरी, 2023 को समाप्त होगी. इस साल, परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी - सुबह का सत्र 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच और शाम का सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच निर्धारित किया गया है.

लेकिन नए शेड्यूल के मुताबिक, जुलाई 2022 सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अब 10 अक्टूबर तक का समय है. प्रमाणपत्र और सेमेस्टर आधारित कार्यक्रम को छोड़कर, ऑनलाइन और ओडीएल मोड में सभी यूजी और पीजी कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण तिथि बढ़ा दी गई है. हालांकि परीक्षा की तिथि में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: Airport Authority of India Jobs: इस सरकारी विभाग में निकली हैं भर्ती, जल्द करें आवेदन

आवेदन कैसे करें( How to download)

•     आवेदन करने के लिए सबसे पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

•     उसके बाद होम पेज पर अलर्ट सेक्शन में दी गई लिंक पर क्लिक करें. उस लिंक पर जुलाई 2022 सेशन लिखा हुआ होगा.

•     लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नए पेज पर पहुंच जाएगा, वहां पर प्रोग्राम का मोड भरना है.अगर पहली बार फॉर्म भर रहे हैं तो          रजिस्टर्ड वाले ऑपशन पर जाएं, नहीं तो सीधा login करें.

•     रजिस्टर्ड या लॉगइन करने के बाद अपनी पूरी डिटेल्स भरें और फीस सबमिट करें.

•     सबसे अंत में जो पेज आए उसकी एक कॉपी भविष्य के लिए अपने पास जरुर रखें.

English Summary: IGNOU extended the registration date for ug and pg programmes Published on: 09 October 2022, 02:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News