1. Home
  2. ख़बरें

Crop Loss: भारी बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान, जलमग्न हुए खेत

बारिश किसानों के लिए आफत बनकर बरसी है. फसलों में जलभराव की स्थिति हो गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

निशा थापा

देश में हो रही बारिश के कारण आम लोगों के साथ-साथ किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीतों दिनों हुई बारिश के कारण खेतों में पानी भरने से किसानों को भारी नुकसान हुआ. बता दे कि खरीफ सीजन की फसलें पकने को तैयार थी, लेकिन बैमौसम बारिश ने किसानों के जीवन में  पानी फेरने का काम किया.

15 फीसदी धान की फसल का नुकसान

कृषि जागरण को मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भारी बारिश के कारण लगभग 15 फीसदी तक धान की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. खेतों में फसलें जलमग्न हो चुकी हैं. इसके अलावा गन्ना, फूलगोभी, बैंगन, हरी मिर्च, पालक, मूली आदि की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

उत्तर प्रदेश के किसानों को भारी नुकसान

भारी बारिश यूपी के किसानों के लिए आफत बनकर बरसी. राज्य के कई जिलों में आलू, धान, सोयाबीन आदि के खेतों में पानी भर गया. जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. यूपी में पहले समय से बारिश न होने की वजह से उत्पादन में कमी की आशंका जाहिर की गई थी, बची कसर अब बेमौसम हुई बारिश ने पूरी कर दी.  

महाराष्ट्र में किसान परेशान

बारिश महाराष्ट्र के किसानों के लिए आफत के रुप में आई है. राज्य के कई जिलों में सोयाबीन और कपास के खेती बड़ी मात्रा में की जाती है. सोयाबीन की फसल तैयार हो चुकी थी, किसानों ने कटाई भी शुरू कर दी थी. लेकिन बेमौसम बारिश ने सोयाबीन की कटी हुई फसलों में पानी फेर दिया है. जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. साथ ही कपास की फसल पर बारिश ने अटैक कर दिया है, जिससे किसानों को डबल नुकसान हो रहा है. मौसम विभाग ने राज्य में 14 अक्टूबर भारी बारिश की संभावना जाहिर की है.

यह भी पढ़ें: जैविक खेती हो रही है देश के इस जिले में पॉपुलर, 2500 से ज्यादा किसानों ने दिया सरकार का साथ, जानें पूरी खबर

अभी और बारिश की आशंका

भारत मौसम विभाग ने आने वाले 2-3 दिनों तक उत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में किसानों को और नुकसान झेलना पड़ सकता है.

English Summary: Crop Loss: Heavy rains caused heavy losses to farmers, submerged fields Published on: 09 October 2022, 01:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News