UPPCL भर्ती 2021: अगर आप युवा हैं और बिजली विभाग में नौकरी की तलाश कर रहें है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation limited) ने डायरेक्टर पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28, सितंबर 2021 है. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
पदों का पूरा विवरण
पदों के नाम (Name of Posts)
1) उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड लखनऊ (Uttar Pradesh Power Corporation Limited Lucknow)
डायरेक्टर (आईटी)
डायरेक्टर (कॉर्पोरेट योजना)
डायरेक्टर (वित्त)
डायरेक्टर (वाणिज्यिक)
2) यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड लखनऊ (UP Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited Lucknow)
डायरेक्टर (व्यक्तिगत प्रबंधन और प्रशासन)
डायरेक्टर (परियोजना एवं वाणिज्यिक)
डायरेक्टर (वित्त)
यूपी पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेट लिमिटेड लखनऊ
डायरेक्टर (कार्य एवं परियोजना)
डायरेक्टर (संचालन)
डायरेक्टर (वित्त)
डायरेक्टर (वाणिज्यिक)
3) पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ (Paschimchal Vidyut Vitran Nigam Limited Meerut)
डायरेक्टर (पर्सनल एंड मैनेजमेंट)
4) दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा (Dakshinchal Vidyut Vitran Nigam Agra)
डायरेक्टर (पर्सनल एंड मैनेजमेंट)
डायरेक्टर (फाइनेंस)
5)रेईएससीओ एलटीडी कानपुर (RESCO LTD Kanpur)
डायरेक्टर (फाइनेंस)
डायरेक्टर (कमर्शियल)
6) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एलटीडी, वाराणसी (Purvanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd., Varanasi)
डायरेक्टर (कमर्शियल)
डायरेक्टर (फाइनेंस)
7) मध्यांचल विद्युत वितरण निगम एलटीडी, लखनऊ (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd., Lucknow)
डायरेक्टल (टेक्निकल)
डायरेक्टर (कमर्शियल)
नौकरी का स्थान (Job location) – उत्तरप्रदेश
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित इंजीनियरिंग विषय में B.E/B.Tech/BCA/M.E/M.Tech की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके लिए पदवार योग्यता की विवरण और कार्य अनुभव की जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना को ध्यान से जरुर पढ़ें.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
सबसे पहले उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और दिए गये दिशा-निर्देशों के मुताबिक आवेदन करें. अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) - https://www.upenergy.in/
अधिकारिक अधिसूचना (Official Notification)
Share your comments