1. Home
  2. ख़बरें

Wheat Seeds: गेहूं की बुआई के लिए बीज का इंतजार खत्म, इन पांच किस्म के बीजों पर 50% सब्सिडी दे रही है राज्य सरकार, इन केंद्रों पर होंगे उपलब्ध

Wheat Seeds: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में अब गेहूं की बुआई के लिए बीज का इंतजार खत्म हो गया है. जिले के आठ सरकारी केंद्रों पर जल्द ही गेहूं की पांच किस्मों के बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे. इन बीजों की खरीद पर किसानों को 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. इसके अलावा केंद्रों पर जिप्सम भी उपलब्ध करवाया जाएगा. जिस पर किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी.

KJ Staff
गेंहूं के बीज. (Image Source: Pixbay)
गेंहूं के बीज. (Image Source: Pixbay)

Wheat Seeds: गेहूं की बुआई का समय नजदीक आ रहा है. ऐसे में कन्नौज के किसानों के लिए खुशखबरी है. जिले के आठ सरकारी केंद्रों पर किसानों को गेहूं की पांच किस्मों पर बड़ी छूट मिल रही है. किसान निर्धारित बीज वितरण समय के अनुसार सभी केंद्रों से गेहूं की पांच किस्मों को कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा इन केंद्रों पर किसानों को उनकी फसल ठीक से उगाने में मदद करने के संबंध में अच्छी कृषि पद्धतियों पर परामर्श भी दिया जाएगा.

बता दें कि क्षेत्र में किसान बड़े पैमाने पर गेहूं की बुआई करते हैं. ऐसे में किसानों को गेहूं के बीज पर भारी छूट मिलेगी. क्षेत्र के सभी आठ केंद्रों पर गेहूं की किस्में डीबीडब्ल्यू 187, पीबीडब्ल्यू 222, डब्ल्यू 303, पीबीडब्ल्यू 343 और एचडी 3326 उपलब्ध हैं।

कितनी मिलेगी छूट?

जिले में कुल आठ सरकारी बीज केंद्र हैं, जहां किसान पांच अलग-अलग किस्मों के गेहूं के बीज पर 50 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं. किसान निर्धारित समय पर बीज केंद्र पर जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, किसानों को एक बात ध्यान में रखनी होगी कि बीज सभी केंद्रों पर बारी-बारी से वितरित किए जाते हैं. गेहूं के बीज सभी बीज केंद्र पर उपलब्ध हैं. इनकी कीमत की बात करें तो किसानों को ये बीच 40 से 90 पैसे प्रति किलो के हिसाब से दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: New Wheat Variety: आईसीएआर ने विकसित की गेहूं की नई किस्म HD-3385, गर्मियों में मिलेगा बंपर उत्पादन

दालों की बीज भी होंगे उपलब्ध

जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्पाद का वितरण जिले के सभी आठ सरकारी बीज भंडारों पर किया जाएगा. ये सभी बीज किसान 50 फीसदी सब्सिडी के साथ खरीद सकते हैं. इसके अलावा गोदामों में चना, मटर और मसूर के बीज और जिप्सम भी उपलब्ध है. किसानों को जिप्सम 75 प्रतिशत सब्सिडी पर दिया जाएगा. यदि कोई समस्या हो तो किसान सीधे कार्यालय से संपर्क कर सकता है.

English Summary: UP government is giving 50 Percent subsidy on five varieties of wheat seeds in Kannauj district will be available at these centers Published on: 08 November 2023, 05:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News