1. Home
  2. ख़बरें

Onion Storage House: प्याज स्टोरेज हाउस खोलने पर 75% सब्सिडी दे रही है ये राज्य सरकार, 4.5 लाख रुपये मिलेंगे, ऐसे करें आवेदन

Onion Storage House: देश में इन दिनों प्याज काफी मंहगा हुआ पड़ा है. ऐसे में आप भी इसका फायदा उठा सकते है, लेकिन उसके लिए आपको प्याज स्टोरेज हाउस खोलना पड़ेगा. अगर आप भी प्याज के जरिए तगड़ी कमाई करना चाहते हैं तो एक प्याज स्टोरेज हाउस खोल लें. यहां बड़ी बात यह है की इसके निर्माण पर आपको 4.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी भी मिल जाएगी.

KJ Staff
प्याज स्टोरेज हाउस. (Image Source: PTI)
प्याज स्टोरेज हाउस. (Image Source: PTI)

Onion Storage House: देश में इन दिनों प्याज लोगों के खूब आंसू निकाल रहा है. वजह है इसकी कीमत. देश में प्याज की कीमतें फिर आसमान पर हैं. सप्लाई के मुताबिक प्याज का स्टोरेज न होने के चलते इसकी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लेकिन, प्लाज की बढ़ी हुई कीमतों का फायदा आप भी उठा सकते हैं. आपको बस एक प्याज स्टोरेज हाउस खोलना होगा. जिसके निर्माण पर आपको सब्सिडी भी मिलेगी और बाज में प्याज के भंडारण और उसकी निलामी से मुनाफा भी होगा.  

दरअसल, बिहार सरकार ने व्यापक प्याज भंडारण प्रणाली विकसित करने के लिए एक बड़ी पहल की है. राज्य सरकार प्याज भंडारण के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है, ताकि राज्य में प्याज का भंडारण सुनिश्चित किया जा सके और इससे लोगों को भी फायदा हो. ऐसे में अगर आप भी बिहार से हैं और कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं तो बिहार सरकारी की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसान अपनी लोकल स्टोरेज बना सकते है, जिस पर सरकार 75 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है.

कितनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार सरकार के उद्यान विभाग के अनुसार, सब्जी विकास कार्यक्रम (2023-2024) के तहत प्याज स्टोरेज के निर्माण के लिए राज्य सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है. सरकार की इस योजना के तहत 50 मीट्रिक टन प्याज स्टोरेज यूनिट के लिए 6 लाख रुपये की लागत तय की गई है. जिस पर सरकार आपको 75 प्रतिशत सब्सिडी देगी. ऐसे में अगर आप एक प्याज स्टोरेज हाउस का निर्माण करते हैं तो इस पर आपको 4 लाख 50 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी. यानी आपको अपनी जेब से निर्माण पर केवल 1 लाख 50 रुपये खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें: Onion Variety: प्याज की इस बेहतरीन किस्म से किसानों को मिलेगी प्रति एकड़ 120 क्विंटल पैदावार

इन जिलों में कर सकते हैं आवेदन

राज्य सरकार फिलहाल कुछ ही जिलों में इस योजना को चला रही है. इसके तहत बक्सर, नवादा, शेखपुरा, औरंगाबाद, गया, नालंदा और पटना जैसे जिलों के लोग और किसान प्याज भंडारण के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जो अब शुरू हो गई है.

ऐसे करें आवेदन

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाकर प्याज स्टोरेज हाउस खोलना चाहते हैं तो बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ( https://horticulture.bihar.gov.in) पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद 'सब्जी विकास योजना' पर क्लिक करें, जहां आपको प्याज स्टोरेज हाउस के निर्माण पर मिल रही सब्सिडी से जुड़ा एक लिंक मिलेगा. लिंक पर क्लिक करने के बाद अपनी सारी डिटेल्स भरें और फॉर्म जमा कर दें.

English Summary: Bihar government is giving subsidy of up to 4.5 lakh rupees for opening onion storage house apply like this Published on: 08 November 2023, 06:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News