1. Home
  2. ख़बरें

अनोखी योजना: गोद लीजिए बेसहारा पशु, नगर निगम पालकर आपको देगा आधा दूध

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक अनोखी योजना चलाई जाने वाली है. दरअसल, राज्य के बिलासपुर जिले के नगर निगम द्वारा एक योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत लोग बेसहारा घूमने वाली गायों को गोद ले सकते हैं. खास बात है कि गाय की देखभाल भी निगम और आसपास के गोकुलधाम संचालक द्वारा की जाएगी. बस गोद लेने व्यक्ति को सिर्फ पशुओं के चारे की व्यवस्ता करनी होगी. इसके बदले में गाय जितना दूध देगी, उसमें से एक वक्त का पूरा दूध उन्हें दिया जाएगा.

कंचन मौर्य
cow

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक अनोखी योजना चलाई जाने वाली है. दरअसल, राज्य के बिलासपुर जिले के नगर निगम द्वारा एक योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत लोग बेसहारा घूमने वाली गायों को गोद ले सकते हैं. खास बात है कि गाय की देखभाल भी निगम और आसपास के गोकुलधाम संचालक द्वारा की जाएगी. बस गोद लेने व्यक्ति को सिर्फ पशुओं के चारे की व्यवस्ता करनी होगी. इसके बदले में गाय जितना दूध देगी, उसमें से एक वक्त का पूरा दूध उन्हें दिया जाएगा.

नगर निगम प्रशासन ने चलाया अभियान

प्रशासन ने सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा मवेशियों को पकड़ने के लिए इस खास  अभियान की शुरुआत की है. जब इन्हें कांजी हाउस में रखा जाता है, तो पशुओं को लेने के लिए कोई नहीं आता है. ऐसे में इनकी देखभाल करना काफी मुश्किल हो जाता है. इस कारण निगम प्रशासन मवेशियों को छोड़ देते हैं, लेकिन अब गाय को गोद लेने की योजना इस समस्या का समाधान करेगी. प्रशासन का दावा है कि इस तरह पशुओं की देखभाल अच्छी तरह हो पाएगी.

ये खबर भी पढ़ें: PMFBY: किसान 15 जुलाई तक करवाएं खरीफ फसलों का बीमा, इन दस्तावेज़ की पड़ेगी ज़रूरत

cow

सांड को भी गोद लें

इस योजना के तहत लोग सांड को भी गोद ले सकते हैं. हालांकि, उनसे कुछ लाभ नहीं होगा, लेकिन बता दें कि सांड की पूजा का अपना एक धार्मिक महत्व होता है. नगर निगम का लक्ष्य है कि पशुओं को गोद लेने से मिलने वाली राशि का उपयोग करके शहर में घूमने वाले आवारा मवेशियों की देखभाल की जाए.

धार्मिक आयोजन में कर सकेंगे उपयोग

अगर लोग चाहते हैं, तो अपने गोद लिए पशुओं का धार्मिक आयोजन में भी उपयोग कर सकते हैं. उन्हें पशुओं की पूजा-पाठ करने और समय-समय पर देखभाल करने की आजादी दी जाएगी.

ये खबर भी पढ़ें: 80 करोड़ लोगों को दीपावली और छठ तक मिलेगा मुफ्त अनाज- पीएम मोदी

English Summary: Unique scheme of Chhattisgarh government. Municipal corporation will take care of animals by adopting them Published on: 30 June 2020, 05:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News