1. Home
  2. ख़बरें

HDFC Bank ने किसानों के लिए लॉन्च किया ई-किसान धन ऐप, घर बैठे मिलेगी खेती और बैंकिंग से जुड़ी सुविधा

किसानों के लिए निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने एक खास नया ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम 'ई-किसान धन' (e-Kisaan Dhan) है, जिससे किसानों की सभी जरूरतों को ध्याेन में रखकर तैयार किया गया है. इसकी मदद से किसान घर बैठे खेती और बैंकिंग से जुड़ी सेवाओं (Banking And Agriculture Services) का लाभ उठा सकते हैं.

कंचन मौर्य
HDFC

किसानों के लिए निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने एक खास नया ऐप लॉन्च किया है.  इस ऐप का नाम 'ई-किसान धन' (e-Kisaan Dhan) है, जिससे किसानों की सभी जरूरतों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है. इसकी मदद से किसान घर बैठे खेती और बैंकिंग से जुड़ी सेवाओं (Banking And Agriculture Services) का लाभ उठा सकते हैं.

क्या है ई-किसान धन ऐप

ई-किसान धन ऐप द्वारा खेती से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही रूरल इकोसिस्टम (Rural Ecosystem) की जरूरतों को पूरा किया जाएगा. खास बात है कि इसके द्वारा सरकार की नई योजनाओं का किस तरह लाभ उठा सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी.

ये खबर भी पढ़ें: Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें कमाई वाले ये 3 बिजनेस, मोदी सरकार का भी मिलेगा सहयोग

kisan

ई-किसान धन ऐप से जुड़ी सुविधाएं

  • यह ऐप किसानों को कई वैल्यू एडेड सर्विस (VAS) उपलब्ध कराएगा.

  • मंडी का भाव पता चलेगा

  • खेती से जुड़ी नई खबरों की जानकारी

  • मौसम की जानकारी

  • बीज की वैरायटी की जानकारी

  • एसएमएस एडवायजरी

  • ई-पशुहाट की सुविधा

  • किसान टीवी की सेवा

  • कई बैंकिंग सर्विसेज का लाभ ले पाएंगे.

  • इससे लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे.

  • बीमा की सुविधा

  • किसान क्रेडिट कार्ड लोन से जुड़ी सुविधा

  • बैंक अकाउंट खुलवाने की सुविधा शामिल हैं.

  • इस ऐप की मदद से सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स (Social Security Schemes) का लाभ भी लिया जा सकता है.

  • किसान एफडी (FD), आरडी (RD) के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड

ई-किसान धन ऐप को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इस ऐप को अभी सिर्फ अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन बहुत जल्द ही अन्य भारतीय भाषाओं में भी पेश किया जाएगा.

ऐस का लक्ष्य

  • 'हर गांव हमारा' लक्ष्य की पहल की है.

  • ग्रामीण और सुविधाओं की कम उपलब्धता वाले क्षेत्रों में ग्राहकों को बैंकिंग की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.

  • हर किसान (Farmers) को अंगुलियों (Fingertips) के जरिए जानकारी दी जाएगी.

  • कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) में ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा किया जाएगा.

  • किसानों की आमदनी बढ़ पाएगी.

  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy) को मजबूत बनाने में मिल पाएगी

  • देश की उन्नति में भी सहयोग मिल पाएगा.

English Summary: HDFC Bank launches e-Kisan Dhan App for farmers Published on: 01 July 2020, 04:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News