कोविड-19 के मामलों से दुनियाभर में भारी नुकसान देखा गया है. ऐसे में ऑफिस जाने वाले लोगों का 'वर्क फ्रॉम होम' (Work From Home) के प्रति इतना लगाव हो गया है कि अब उनका दोबारा ऑफिस आने जाने का मन नहीं है. ऐसे में ट्विटर (Twitter) ने अपने कर्मचारियों को आराम से काम करने की छूट (Employees are allowed to work comfortably) दी है. दरअसल, ट्विटर (Twitter) ने अपने कर्मचारियों को 2 विकल्प दिए हैं, तो आइए आपको इनके बारे में बातते हैं.
15 मार्च से खुलेंगे ऑफिस (Offices will open from March 15)
वहीं आज हालात सुधरने के बाद बहुत से कार्यालय जाने वालों के लिए घर से काम करना बंद हो रहा है. गूगल और ट्विटर (Google and Twitter) समेत कुछ बड़ी टेक कंपनियां अपनी वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी (Work from Home Policy) को खत्म कर रही हैं.
Google के बाद, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agarwal) ने ट्विटर के कर्मचारियों को 15 मार्च तक कार्यालय लौटने के लिए कहा है.
अपने आराम अनुसार करें काम (Work According to your Comfort)
आपकी जानाकारी के लिए बता दें कि पराग अग्रवाल ने अपने पत्र में कर्मचारियों को कहा कि "आप जहां भी सहज महसूस हो वहां से काम करने की छूट दी जाती है". हालांकि कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का विकल्प अभी भी खुला है.
ट्विटर के सीईओ ने कंपनी के सामने आने वाले मुद्दों पर भी प्रकाश डाला जब कर्मचारी पिछले दो वर्षों से कोविड -19 महामारी के कारण घर से काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आने वाले महीने कर्मचारियों के लिए चुनौतियों से भरे रहेंगे.
अग्रवाल ने आगे कहा कि "2020 से ही हम में से लगभग सभी घर से काम कर रहे थे और इसके वितरित काम बहुत कठिन होगा. और इसलिए आने वाले महीनों में बहुत सारी चुनौतियां होंगी, और इसके लिए हमें सक्रिय, सीखने और अनुकूलन रहने की आवश्यकता होगी".
अग्रवाल ने कर्मचारियों के लिए संदेश दिया कि लॉजिस्टिक्स, तारीखों, सुरक्षा उपायों और कंपनी कैसे काम करेगी, इसका विवरण जल्द ही कर्मचारियों के साथ साझा किया जाएगा.
गूगल के कर्मचारियों के लिए 4 अप्रैल से खुलेंगे ऑफिस (Offices will open for Google employees from April 4)
इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने पत्र में उन कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया जिनकी कार्यालय में भूमिकाएं रही है और अभी भी है.
Google ने भी अपने कर्मचारियों को 4 अप्रैल को कार्यालय लौटने के लिए कहा है, लेकिन यह हाइब्रिड कार्य नीति (Hybrid Work Ethic) का भी परीक्षण कर रहा है. कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया जाएगा, लेकिन सभी दिन नहीं.
Share your comments