1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Work From Home: इन 5 तरीकों से अब घर बैठे कमाएं लाखों का मुनाफा

कोरोना महामारी के बाद लोगों की आम जिंदगी में कई बदलाव हुए. स्वास्थ्य को लेकर हर कोई पहले से ज्यादा सजग और सतर्क हो गया. ऐसे में अगर काम-काज की बात करें, तो उसमें भी कई बदलाव हुए हैं. बड़ी-बड़ी कंपनी और कॉलेज में भी महामारी के बाद से वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का कल्चर काफी ज्यादा बढ़ता नजर आने लगा है.

प्राची वत्स
Work From Home
Work From Home

कोरोना महामारी के बाद लोगों की आम जिंदगी में कई बदलाव हुए. स्वास्थ्य को लेकर हर कोई पहले से ज्यादा सजग और सतर्क हो गया. ऐसे में अगर काम-काज की बात करें, तो उसमें भी कई बदलाव हुए हैं. बड़ी-बड़ी कंपनी और कॉलेज में भी महामारी के बाद से वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का कल्चर काफी ज्यादा बढ़ता नजर आने लगा है.

ख़ासकर अगर आईटी सेक्टर और MNC’s की बात करें, तो इन सेक्टर में अब लोग घर पर ही रह कर काम करना (Work From Home) अधिक पसंद कर रहे हैं.

इस पद्धति को देखते हुए अब बाकी लोग भी इस ओर अपना झुकाव दिखाते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि घर से आप अपने मर्ज़ी के हिसाब से काम कर सकते हैं, साथ ही आपको अन्य कामों को भी करने का मौका मिलता है. कई लोग अब इसकी तलाश में हैं कि कहाँ से हमें घर से काम करने का मौका मिल सकता है. अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (Work from home jobs) की तलाश में हैं, तो हमारे पास आपके लिए ऐसे कई सुनहरे मौके हैं. जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से काम (Work From Home) कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

ऑनलाइन जॉब वर्क फ्रॉम होम (Online jobs work from home)

हमारे आस-पास घर बैठे ऑनलाइन काम (Online jobs work from home) करने के लिए बहुत कुछ मौजूद है. बस जरुरत है, तो उसकी पहचान करने की और खोज निकालने की. अगर आप भी कुछ ऐसा ही खोज रहें है, तो हम आपकी मदद करेंगें. आपको बता दें कि बाजार में इस वक़्त काम की कमी बिल्कुल नहीं है.

जरुरत है, तो बस काम करने वालों की. आपने इससे पहले डेटा एंट्री (Data Entry) के बारे में सुना होगा. आजकल लाखों-करोड़ों लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से लाखों कमा रहे हैं. डाटा एंट्री जॉब ऑनलाइन जॉब (Online Jobs) में से एक है. डाटा एंट्री (Data Entry) जॉब वो लोग कर सकते हैं, जिन्हें कम्प्यूटर का सम्पूर्ण ज्ञान है और एक्सेल, एमएस वर्ड जैसे सॉफ्टवेयर के बारे में भी पूरा पता है. उनके लिए यह काम बाएँ हाथ का खेल है. इसके लिए उन्हें घर से बाहर जानें की भी जरुरत नहीं है. घर बैठे आसानी से वो अपना काम कर लाखों कमा सकते हैं.

अमेज़न, वर्क फ्रॉम होम जॉब (Work from home jobs Amazon)

ई-कॉमर्स के दिग्गज अमेजन की तरफ से बड़ी संख्या में अमेजन ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (Work from home jobs Amazon) नौकरियां निकाली हैं. ऐसे में अगर आप भी अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों में घर बैठे काम (Amazon Work From Home jobs) करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है. अमेजन इंडिया यह नौकरी देश के अलग-अलग शहरों के लिए निकाली गयी है. अब आप अमेजन की मदद से घर बैठे जॉब कर सकते हैं. अपनी कार्यकुशलता के अनुरूप अमेजन से जोड़कर नौकरी कर सकते हैं. यह नौकरी भारत के अलग-अलग शहरों में  होम डिलीवरी जॉब जैसे दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, चेन्नई और अन्य शहरों में निकाली गई हैं. इन शहरों में निकली नौकरियों के लिए अमेजन पार्ट टाइम जॉब, फुल टाइम हेतु आवेदन मांगता है.

फ्रेशर्स के लिए वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (Work from home jobs for freshers)

फ्रेशर्स के लिए इन दिनों कई मौके ऐसे हैं, जो बेसब्री से इनका इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में इन तक ये सारी चीजें पहुँच ही नहीं पाती हैं. आपको बता दें कि फ्रेशर्स के लिए बाजारों में काम की कोई कमी नहीं है. ऑफिस में काम करेने से लेकर घर बैठ कर काम करने का भी मौका है. आपको बता दें कि इन दिनों कई स्टार्टअप (Startups) ऐसे हैं, जिन्हें कंटेंट राइटर (Content Writer) की जरुरत होती है. फ्रेशर्स अपने ज्ञान का सही इस्तेमाल करते हुए इस काम से घर बैठे हजारों कमा सकते हैं. वहीँ ग्राफिक डिजाइनर, वेब डेवलपर और डिजिटल मार्केटिंग जैसे काम भी उपलब्ध हैं. जिसके लिए फ्रेशर्स को  कही जाना भी नहीं पड़ेगा और घर बैठे (Work from home jobs for freshers) अच्छा-ख़ासा कमा भी लेंगें.

बिना निवेश के घर से करें नौकरी (Work from home jobs without investment)

इन्टरनेट के जमाने में अब हर चीज़ आपके डोर स्टेप (DOOR-STEP) पर मौजूद है. बस बटन दबाने की जरुरत हैं और आधे घंटे में सामान आपको मिल जाता है, लेकिन अपने कभी सोचा है कि इतनी जल्दी सामान कैसे आपके घर पहुँच जाता है.आपको बता दें कि कोई भी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी 2 से 3 किलोमीटर के अन्दर अपना वेयरहाउस (Warehouse) यानि गोदाम खोलता है. जिसमें वो अपना सामान स्टोर करके रखते है.

वेयर हाउस खोलने के लिए उन्हें खाली जगहों की जरुरत होती है. ऐसे में अगर आपके घरों का कोई कमरा या कोई खाली स्थान है, तो आप उसे किराए पर दे सकते हैं. इसमें आपको किसी प्रकार का कोई निवेश नहीं करना होगा. सिर्फ अपने घर की खाली जगह देनी होगी और सामान की निगरानी करनी होगी.

महिलाओं के लिए घर बैठे काम करने वाली नौकरी (Work from home jobs for female)

अक्सर महिलाओं में सिलाई कढ़ाई वाले गुण अधिक देखे गये हैं. अगर आप में भी यह गुण है, तो हम आपको बता दें कि अब आप अपने इस गुण की मदद से लाखों कमा सकते हैं. महिलाओं के लिए घर बैठे काम (Work from home jobs for female) करने का यह बेहतरीन मौका है. फैसन के इस दौर में लोग हाथों से बने चीजों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं, हाथों से बनी चीजों की मांग के साथ-साथ कीमत भी काफी अधिक है और लोग इन चीजों के लिए कितना भी पैसा देने के लिए तैयार हैं.

अगर आपने में भी यह गुण है, तो इसे बर्बाद मत कीजिये. अब सवाल यह आता है कि इन सामान की ब्रिकी कहां की जाए, तो आप ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से घर बैठे कुछ भी खरीद या बेच सकते हैं.

English Summary: Work From Home: With these 5 jobs, now you can earn a profit of lakhs sitting at home Published on: 28 February 2022, 12:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News