कोरोना वायरस के कारण लाखों लोगों का रोजगार चला गया है, सबकुछ बंद होने की वजह से लोगों को अपने घरों में रहना पड़ रहा है. अब कई लोग इस संकट के समय में सरकार को कोसने का काम कर रहे हैं, तो कुछ खुद नए अवसरों को जन्म दे रहे हैं. पंजाब के रहने वाले धनीराम भी उन्हीं में से एक हैं, जो इस आपदा को अवसर बनाए हुए हैं. चलिए आज हम आपको उनके बारे में बताते हैं.
धनीराम को साइकिल का बड़ा शौक रहा है, हर दिन समय निकाल कर कुछ वक्त के लिए साइकिल जरूर चलाते हैं. वैसे उनको साइकिल चलाता देखना लोगों के लिए कुछ नया नहीं है, लेकिन फिर भी इन दिनों वो आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि आज कल वो टीक वुड से बनी साइकिल चला रहे हैं.
इस साइकिल को धनीराम ने खुद बनाया है और इसे बनाने में उन्हें कुछ 15 हजार रुपये का खर्च आया है. धनीराम बताते हैं कि साइकिल पर कुछ नए तरह का एक्सपेरिमेंट वो हमेशा से करना चाहते थे, लेकिन एक समय तक पैसो की समस्या रही और उसके बाद वक्त की कमी. अब लॉकडाउन के समय क्योंकि उनके पास वक्त ही वक्त था, इसलिए वो इसे बना सके.
पूरे देश से मिल रही है प्रशंसा
धनीराम को इस साइकिल ने पूरे देश में एक नई पहचान दी है, लोग देश के अलग-अलग राज्यों से फोन कर इस साइकिल के बारे में जान रहे है. आय दिन मीडिया वालो का जमावड़ा लगा रहता है. यह पूछने पर कि साइकिल को किस तरह तैयार किया गया, धनीराम बताते है कि पहले पेपर पर कई तरह के डिजाइन तैयार किए गए.
रोजगार की संभावना
धनीराम से कई साइकिल कंपनियों ने संपर्क किया है, कुछ कंपनियां उनके डिजाइन से बहुत प्रभावित भी है और वो उनके साथ काम भी करना चाहती है. इसी तरह बहुत से लोग लकड़ी की साइकिल बनाने का उन्हें अलग-अलग आइडिया भी दे रहे हैं. धनीराम लकड़ी के साथ प्लाइवुड जैसी चीजें भी साइकिल बनाने के लिए उपयोग करने का सोच रहे हैं. वहीं पुरानी साइकिलों रे पुर्जों पर भी काम हो रहा है.
बढ़ सकती है साइकिल की मांग
मार्केट विशेषज्ञों के मुताबिक लॉकडाउन में लोगों का वजन बढ़ा है, जिस कारण साइकिल की मांग बढ़ने वाली है. आने वाले समय में जिम के लिए हर किसी पास समय नहीं है, लेकिन साइकिल के उपयोग से वो यातायात के साथ-साथ अपना सेहत भी सुधार सकते हैं.
ये ख़बर भी पढ़े: सरकार की अनोखी पहलः 80 रूपए में मिलेगा मछली भात, घर बैठे भी दे सकते हैं ऑर्डर
Share your comments