1. Home
  2. ख़बरें

National Horticulture Board Recruitment 2020: नेशनल बागबानी बोर्ड ने इन पदों पर निकाली भर्ती, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड भर्ती 2020: अगर आप काफी समय से सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यहां आपके लिए कृषि, बागवानी या संबद्ध क्षेत्रों में सरकारी नौकरी (Government jobs) पाने का एक अच्छा अवसर है. दरअसल राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (National Horticulture Board) जिसे NHB के नाम से भी जाना जाता है

मनीशा शर्मा
NHB

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड भर्ती 2020: अगर आप काफी समय से सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यहां आपके लिए कृषि, बागवानी या संबद्ध क्षेत्रों में सरकारी नौकरी (Government jobs) पाने का एक अच्छा अवसर है. दरअसल राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (National Horticulture Board) जिसे NHB के नाम से भी जाना जाता है, ने वरिष्ठ बागवानी अधिकारी (SHO) और मुख्य परिचालन अधिकारी (CCO) के पदों पर भर्ती निकाली हैं. इन पदों पर रुचि रखने वाले उम्मीदवार अपनी योग्यता के हिसाब से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

पदों का पूरा विवरण :

पद का नाम (Name of Post):

  • सीनियर हॉर्टिकल्चर ऑफिसर (Senior Horticulture Officer)

  • मुख्य परिचालन अधिकारी ( Chief Operating Officer)

ये ख़बर भी पढ़े: NHM Recruitment 2020: मेडिकल फील्ड में इन पदों पर निकली 6 हजार से ज्यादा भर्ती, ऐसे करें आवेदन

job offer

1) सीनियर हॉर्टिकल्चर ऑफिसर (Senior Horticulture Officer)

  • रोजगार प्रकार (Employment Type) - पूर्णकालिक (Full Time)

  • पदों की कुल संख्या (Total no.of Posts) - 7 पद

  • मासिक वेतन (Monthly Salary): इसके लिए उम्मीदवार की सैलरी 9,300 से 34,800 रुपए तय की गई है इसके साथ ही ग्रेड वेतन (Grade Pay) 4,200 रुपए प्रति माह भी दी जाएगी.

  • आयु सीमा (Age limit) : इसके लिए उम्मीदवार की आयु 56 वर्ष निर्धारित की गई है.

पद का नाम (Name of Post) - मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer)

  • रोजगार प्रकार (Employment Type) - पूर्णकालिक (Full Time)

  • पदों की कुल संख्या (Total no.of Posts) - 1 पद

  • मासिक वेतन (Monthly Salary): इसके लिए उम्मीदवार की सैलरी 9,300 से 34,800 रुपए तय की गई है इसके साथ ही ग्रेड वेतन (Grade Pay) 4,200 रुपए प्रति माह भी दी जाएगी.

  • आयु सीमा (Age limit) : इसके लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 50 वर्ष निर्धारित की गई है.

Apply

कैसे करें आवेदन? (How to Apply)

इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सीलबंद लिफाफे में अपना आवेदन जमा करना होगा, जिसमें “एप्लिकेशन-एनसीसीडी” के रूप में नाम, पता, जन्म तिथि, योग्यता आदि का पूरा विवरण देना होगा.फिर  नीचे दिए गए पते पर 16 अक्टूबर, 2020 को या उससे पहले दोपहर 3 बजे तक भेजना होगा.

आवेदन भेजने का पता : प्रबंध निर्देशक, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, 85, संस्थागत क्षेत्र, सेक्टर -18, गुरुग्राम - 122015, हरियाणा (The Managing Director, National Horticulture Board, 85, Institutional Area, Sector-18, Gurugram – 122015, Haryana)

ध्यान योग्य बातें:

उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता (Education Eligibilty) और कार्य अनुभव (Work Experience) के संबंध में पूरी जानकारी पाने के लिए NHB की आधिकारिक वेबसाइट www.nhb.gov.in पर विजिट करें.

English Summary: NHB Recruitment 2020: National Horticulture Board recruitment on these posts, apply before the last date Published on: 14 September 2020, 05:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News