1. Home
  2. ख़बरें

2 रुपये में 1 किलोमीटर की दूरी तय करेगा ये बाइक,जानिए क्या है इसकी ख़ासियत!

अगर आपको ये जनकारी मिले कि एक ऐसी बाइक है जो 2 रूपए से भी कम लागत में 1 किलोमीटर तक का माईलेज देता है तो आपको यकीन नही होगा या फिर आपकी ख़ुशी का ठिकाना नही रहेगा.

स्वाति राव
Bikes
Bikes

अगर आपको ये जनकारी मिले कि एक ऐसी बाइक है जो 2 रूपए से भी कम लागत में 1 किलोमीटर तक का माईलेज देता है तो आपको यकीन नही होगा या फिर आपकी ख़ुशी का ठिकाना नही रहेगा. आपकी जानकरी के लिए बता दें आप भी अगर बाइक खरीदने की सोच रहे है तो आज हम आपको ऐसी बाइकस की जनकारियां देने जा रहे हैं जिनकी 1 किलोमीटर की लागत 2 रुपये से भी कम होगी. यानी अगर आप 70 किलोमीटर तक जाते हैं तो आपको करीब 100 रुपये का पेट्रोल खर्च करना होगा. तो कौन-कौन सी है वो बाइक आइये जानते हैं. 

टीवीएस रेडर 125 (Tvs Raider 125)

टीवीएस कम्पनी की यह बाइक जिसमें 124.8 सीसी इंजन पाया जाता है. इसके अलावा टीवीएस की यह बाइक 60 km/pl का माइलेज देती है. यह 7500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की पावर देता है, जबकि 6000 आरपीएम पर 11.2 आरपीएम पर उपलब्ध है.

होंडा सीडी 110 ड्रीम (Honda Cd 110 Dream)

होंडा कंपनी की यह बाइक जो 64.5 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से माइलेज देती है.  इसके अलावा इसमें 109.51 सीसी का इंजन पाया जाता है. यह इंजन 7500 rpm पर 8.67 bhp की पावर और 5500 rpm पर 9.30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यदि इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ऑन-रोड 76,629 रुपये है.

बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100)

बजाज कंपनी की यह पेशकश जिसे बजाज प्लेटिना 100 नाम से जाना जाता है. इसमें 102 cc का इंजन फिट है. जो की 7500 rpm पर 7.9 bhp की पावर और 5500 rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसके साथ ही अगर इसके माईलेज की बात करें तो यह 72 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से माइलेज देती है. इसकी कीमत ऑनरोड 62 हजार रुपये है.

इस खबर को भी पढ़ें - Electric Bike: मात्र 64 रुपये के खर्च में 280km का देती है माइलेज देती है ये बाइक, जानें इसकी कीम

Hero Splendor Plus (हीरो स्प्लेंडर प्लस)

हीरो कंपनी की यह बाइक जिसका नाम हीरो स्प्लेंडर प्लस है. हीरो कंपनी की इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है. जो की 8,000 आरपीएम पर 7.91 बीएचपी पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम टॉर्क पैदा करती है. इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. इसके साथ ही यह 62 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से माइलेज देती है. इसकी कीमत 64,850 रुपये है.

English Summary: these bikes cover a distance of 1 kilometer in less than 2 rupees, know their specialty Published on: 15 December 2021, 05:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News