1. Home
  2. ख़बरें

Kisan Andolan Update: सरकार और किसानों के बीच 8वें दौर की बैठक, क्या आज बनेगी बात?

देश की राजधानी में दिल्ली (Delhi) में किसानों को आंदोलन (Farmers Protest) करते हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए तीन कृषि कानूनों (New Farm Law) का विरोध जारी है. हालांकि, केंद्र सरकार और किसानों के बीचकई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन उससे किसानों की मांगों का कोई बड़ा हल नहीं निकल पाया.

कंचन मौर्य
Kisan Andolan
Kisan Andolan

देश की राजधानी में दिल्ली (Delhi) में किसानों को आंदोलन (Farmers Protest) करते हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए तीन कृषि कानूनों (New Farm Law) का विरोध जारी है. 

हालांकि, केंद्र सरकार और किसानों के बीच कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन उससे किसानों की मांगों का कोई बड़ा हल नहीं निकल पाया. ऐसे में एक बार फिर सरकार और किसान के बीच आठवें दौर की बातचीत होगी. बता दें कि पिछली बार की बातचीत में सरकार मे कृषि कानूनों (Farm Law) को वापस लेने से इनकार कर दिया था.

एक तरफ किसानों का कहना है कि इन कृषि कानूनों से उनकी आमदनी पर प्रभाव पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार का कहना है कि उसने किसानों के लिए एक अलग प्लान तैयार कर रखा है. किसान नेताओं का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो वह गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर योजनाबद्ध तरीके से मार्च निकालेंगे.

क्या बोले कृषि मंत्री?

सरकार और किसानों के बीच होने वाली महत्वपूर्ण बातचीत से एक दिन पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा कि सरकार तीनों नए कृषि कृषि कानूनों (New Farm Law) को वापस नहीं लेगी, लेकिन इसके अलावा वह किसी भी प्रस्ताव पर विचार करने को तैयार है.

बेनतीजा रही है 7वें दौर की बातचीत

इससे पहले सरकार और आंदोलनरत किसान संगठनों के बीच सात बार बातचीत हो चुकी है लेकिन सातों बैठक बेनतीजा रही. हालांकि, किसान संगठनों को 30 दिसंबर की बैठक में कुछ सफलता हाथ लगी थी, जब सरकार ने बिजली सब्सिडी और पराली जलाने के संबंध में 2 मांगें मान ली थीं. 

सरकार का अगला कदम क्या होगा?

इस सवाल के जवाब में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Agriculture Minister)) ने कहा कि नए कृषि कानून (New Farm Law) किसानों को छूट देते हैं और सरकार मौजूदा गतिरोध यथाशीघ्र खत्म करने को लेकर आशान्वित है. उन्होंने कहा कि अभी जो कदम उठाए गए हैं, वे महज शुरूआत हैं. अभी और अधिक सुधार करे जाएंगे. अगला कीटनाशक विधेयक और बीज विधेयक होगा.

किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार और किसानों के बीच होने वाली बातचीत से पहले हजारों की संख्या में किसानों ने दिल्ली की सीमाओं से लगे अपने प्रदर्शन स्थल सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर और हरियाणा के रेवासन से ट्रैक्टर मार्च निकाला था.

English Summary: There will be an 8th round meeting between the central government and farmers Published on: 08 January 2021, 11:17 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News