1. Home
  2. ख़बरें

अच्छी खबर: छत्तीसगढ़ के इस जिले में खरीदा जाएगा गौठानों में तैयार वर्मी कम्पोस्ट

छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाने के लिए समय-समय पर इन योजनाओं उचित निरीक्षण भी किया जाता है. इसी क्रम में रायपुर में भी किसानों के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. राजपुर के कृषि सचिव व प्रभावी सचिव ने जिला कार्यालय के सभी विभागों के अधिकारियों साथ गहन चर्चा करते हुए काम-काज की समीक्षा की.

आदित्य शर्मा
Vermicompoast

छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाने के लिए समय-समय पर इन योजनाओं उचित निरीक्षण भी किया जाता है. इसी क्रम में रायपुर में भी किसानों के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. राजपुर के कृषि सचिव व प्रभावी सचिव ने जिला कार्यालय के सभी विभागों के अधिकारियों साथ गहन चर्चा करते हुए काम-काज की समीक्षा की. इस दौरान कृषि सचिव ने गोधन न्याय योजना का चर्चा करते हुए कहा कि जिले के गौठानों में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार किया जा रहा है. उनके काम की सराहना करते हुए सचिव ने उद्यानिकी तथा वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया की आवश्यकता के अनुसार गौठानों से वर्मी कम्पोस्ट का खरीद किया जाए.

उन्होंने कहा कि यदि कृषकगण वर्मी कम्पोस्ट खाद क्रय करने के इच्छुक हो तो उन्हें भी गौठान समितियों के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कहा कि गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट की उपलब्धता की जानकारी किसानों को हो सके इसके लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए. गौठानों में उचित तरीके से गोबर खरीदी की मॉनिटरिंग की जाए उसके लिए गौठानवार नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने जिले में चल रहे अन्य  योजनाओं की भी समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड-19 से बचाव के लिए उचित एहतियात बरते जाए.

Khad

कृषि सचिव ने कहा कि गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए आवश्यकता अनुसार केंचुआ उपलब्ध कराया जाए. इसके साथ ही यह निर्देश दिया कि किसानों कोदो, कुटकी, दलहन, तिलहन फसलों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करें. किसानों के लिए एक घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि वन अधिकार पट्टाधारियों की भूमि को मनरेगा के माध्यम से समतल कराकर उसे खेती-किसानी के लायक बनाया जाए. साथ ही उन्होंने किसान सम्मान निधि के लिए किसानों की शत-प्रतिशत पंजीयन कराने का निर्देश दिए. किसानों को उचित और पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाए. कृषि सचिव ने कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन विभाग के प्रगति की समीक्षा किया. अधिकारियों को सुराजी गांव योजना के अंतर्गत नालों का उपचार, गौठानों की स्थापना, बाड़ी विकास कार्यक्रम जैसे जिले की अन्य योजनाओं को प्रभावी ढ़ंग से संचालित करने का निर्देश दिया. इस बैठक के दौरान सचिव ने वृक्षारोपण के कार्यक्रम की स्थिति की भी समीक्षा की.

ये खबर भी पढ़े: Online Vegetable & Fruit Business: घर बैठे शुरू करें ऑनलाइन सब्जी व फल बेचने का बिजनेस, होगी अच्छी खासी कमाई

English Summary: The purchase of vermicompost prepared from cowdung will be done in this state Published on: 01 August 2020, 02:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am आदित्य शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News