1. Home
  2. ख़बरें

Corona Period में जमकर चला ये Business, आम जनता और सरकार ने कमाएं करोड़ों रुपए

जब साल 2020 में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बरसा और देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति बनी हुई थी, तब कई किसान, मजदूर समेत गरीब लोगों को कई तरह की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा था.

कंचन मौर्य
Business Idea
Business Idea

जब साल 2020 में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बरसा और देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति बनी हुई थी, तब कई किसान, मजदूर समेत गरीब लोगों को कई तरह की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा था.

इस दौरान कई लोगों का रोजगार छिन गया, तो कई लोगों का बिजनेस एकदम ठप पड़ गया था. मगर इस सबके बीच कई लोगों ने नए बिजनेस (Business) की शुरुआत की और उससे अच्छा मुनाफ़ा भी कमाया.

जी हां, साल 2020 में कोरोना वायरस और लॉकडाउन में कई बिजनेस आइडिया (Business Idea) ऐसे थे, जिन्होंने लोगों को बहुत अच्छा पैसा कमा कर दिया है. आज हम एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे लोगों और सरकार ने बहुत अच्छा मुनाफ़ा कमाया है.

इस बिजनेस से कमाया मुनाफ़ा

दरअसल, कोरोना और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच लोगों का रुझान प्रॉपर्टी में निवेश की तरफ काफी बढ़ता दिखाई दिया है. इससे प्रॉपर्टी बाजार में खूब कारोबार हो रहा है. इसकी स्थिति यह है कि कोरोना काल में बीते वित्तीय वर्ष 2020-21 में मकान, प्लॉट की रजिस्ट्री से मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग के खजाने में खूब बूम आया. इसमें कई जिलों ने लक्ष्य से ज्यादा राजस्व अर्जित किया हैं.

सरकार को मिला सबसे ज्यादा रेवेन्यू

कोरोना काल में सरकार को सबसे ज्यादा रेवेन्यू दिलाया प्रॉपर्टी का सेक्टर (Property Sector) ने दिलाया है. राज्य सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट के आंकड़े बताते हैं कि बीते 8 साल में सरकार को रजिस्ट्री और स्टाम्प ड्यूटी (Stamp Duty) से जो आमदनी हुई है, वह सबसे ज्यादा कोरोना काल वित्त वर्ष 2020-21 में हुई है. राज्य सरकार को रजिस्ट्री (Property Registration) और स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर साल भर में 5 हजार 296 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला है.

जमकर हुई प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त

वित्त वर्ष 2020-21 (Business News) के अंतिम माह यानी मार्च में प्रदेश में प्रॉपर्टी की खूब  खरीद-फरोख्त हुई थी. सरकार को सबसे ज्यादा रेवेन्यू 635 करोड़ रुपए मार्च में मिले, जो कि साल 2020 मार्च की तुलना में दोगुना है.

रेवेन्यू का ग्राफ (साल 2020) रेवेन्यू
अप्रैल 2020 7.7
मई  118.9
जून 460.4
जुलाई 517.2
अगस्त 468.5
सितंबर 480.5
अक्टूबर 520.4
नवंबर 428.65
दिसंबर 605.2
जनवरी (साल 2021)  511.1
फरवरी (साल 2021) 542.95
मार्च (साल 2021) 635.3
कुल 5296.89

जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना संक्रमण और आर्थिक मंदी के बाद भी रियल एस्टेट कारोबार में बूम (Best Business In Corona Period) को विशेषज्ञ अच्छा संकेत मान रहे हैं.

English Summary: The property sector give good profits to the general public and the government in the Corona Period Published on: 08 April 2021, 04:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News