1. Home
  2. ख़बरें

खाद बनाने का नया तरीका, सूखे में भी लहलहाएंगी फसलें

खेतों में अगर कोई फसल या बगीचे में कोई फूल लगाया जाए, तो उसका पूरा ध्यान रखना पड़ता है. समय-समय पर खाद पानी और अन्य समय के अनुकूल चीज़ें देनी होती हैं, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि जंगल में पौधे कैसे बिना किसी बाहरी या यूँ कह लीजिए रासायनिक खाद के बिना ही विकसित हो जाते हैं. तो आइए आज हम आपको इस संबंध में पूरी जानकारी देते हैं.

प्राची वत्स
Organic Farming
Organic Farming

खेतों में अगर कोई फसल या बगीचे में कोई फूल लगाया जाए, तो उसका पूरा ध्यान रखना पड़ता है. समय-समय पर खाद पानी और अन्य समय के अनुकूल चीज़ें देनी होती हैं, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि जंगल में पौधे कैसे बिना किसी बाहरी या यूँ कह लीजिए रासायनिक खाद के बिना ही विकसित हो जाते हैं. तो आइए आज हम आपको इस संबंध में पूरी जानकारी देते हैं.

जंगली फसलों का राज

इसकी क्या वजह है आज हम उसको जानने की कोशिश करेंगे. जंगलों में कई तरह के हरे-भरे पौधे देखे होंगे. अब सवाल यह उठता है कि आखिर उनमें जरूरी खाद की आपूर्ति कैसे होती है?  बस इसी सवाल ने जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक को बैक्टीरिया से उन्नत खेती की राह दिखाई दी है.

बिना खाद डाले और सूखे में भी इन बैक्टीरिया को फसल की जड़ों में डालकर भरपूर फसल ले सकते हैं. तो आइये देखते हैं इस विषय पर एक्सपर्ट डॉ. स्वप्निल सप्रे (डीआईसी प्रोग्राम इंचार्ज, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, जेएनकेवी) का क्या कहना है.

जंगली पौधों की पोषक और हरियाली देखकर हुई जिज्ञासा

जलवायु परिवर्तन और ऑर्गेनिक फार्मिंग को देखते हुए हम ऐसी बैक्टीरिया की तलाश में थे, जो पौधों के लिए जरूरी खाद खुद बना दें. अक्सर आपने देखा होगा कि ऐसी जगह भी पौधे बिना किसी खाद-पानी ही उग जाते हैं और उनका विकास भी काफी अच्छा होता है. इसे देखते हुए हमने तीन अलग-अलग स्थानों से तीन पौधे लिए. उनकी जड़ों से बैक्टीरिया को निकाला और उनकी पहचान की. पौधों के पहचान के बाद विकास पौधों के विकास करने वाले गुणों की पहचान की गयी, फिर जाकर इन बैक्टीरिया को लैब में विकसित किया.

इन फसलों का हुआ ट्रायल सफल

लैब में विकसित इन बैक्टीरिया को बहुत सारी फसलों जैसे, चना, मूंग, उड़द, राइसबीन, मटर व गेहूं में टेस्ट किया. परिणाम में पाया गया कि पौधों के विकास के साथ-साथ उनके उत्पादन में भी वृद्धि हुई है. ये बैक्टीरिया आर्गेनिक फार्मिंग और जलवायु परिवर्तन दोनों में उपयोगी साबित हो सकती है. जलवायु परिवर्तन में लवण्यता और सूखे की समस्या सामान्य हो गई है. देखा जा रहा है कि ये बैक्टीरिया सूखे में भी फसलों के साथ देने पर उत्पादन में कमी नहीं आने दे रहे.

अब तक 30 बैक्टीरिया की पहचान

अब तक हमने करीब 30 बैक्टीरिया की पहचान की है. तीन अलग-अलग पौधों को विभिन्न लोकेशन से लेकर उनकी जड़ों को पीस कर बैक्टीरिया को निकाला था. पौधों पर किस बैक्टीरिया का क्या प्रभाव पड़ रहा है. उन गुणों की पहचान की और बैक्टीरिया को भी श्रेणीबद्ध करने में सफल रहे हैं. हर फसल के लिए अलग-अलग खाद की जरूरत होती है. ऐसे में हम तीन से चार बैक्टीरिया को बीज के साथ ही बुवाई के समय देते हैं. ये पौधों की जरूरत के अनुसार स्वत: ही खाद की पूर्ति कर देते हैं.

सहजीवी जीवन पर आधारित है इनकी  पूरी थ्यौरी

बैक्टीरिया सहजीवी जीवन जीते हैं. पौधों पर उनका भी जीवन निर्वहन करता है. ऐसे में पौधों के विकास व ग्रोथ के लिए जरूरी न्यूट्रेशन ये बैक्टीरिया स्वयं प्रदान करते हैं. अभी हम फसल के आधार पर बैक्टीरिया का वर्गीकरण करने में जुटे हैं. अभी तक हमें ऐसा कोई बैक्टीरिया नहीं मिला, जो फसल के विकास या उत्पादन को रोकता हो.

आगे की राह हो सकती है आसान

बैक्टीरिया की मदद से प्राकृतिक खेती आसान होगी. जल्द ही हम जेएनकेवी के जैव उर्वरक उत्पादन ईकाई के माध्यम से इसका व्यवसायिक उत्पादन करने जा रहे हैं. उनके साथ हम उत्पादन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं. इसके बाद ये आम किसानों के लिए भी सर्वसुलभ रहेगा. इसकी मदद से हम बिना कोई खाद डाले और सूखे व लवण्यता की स्थिति में भी भरपूर फसल ले सकेंगे.

English Summary: The largest agricultural university discovered this wonderful fertilizer, details inside Published on: 28 December 2021, 02:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News