1. Home
  2. ख़बरें

Budget 2022: सरकार 1 फरवरी को पेश करेगी डिजिटल बजट, इसलिए पढ़िए किस तरह होगी छपाई?

1 फरवरी को देश का केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश होगा. इस बजट से किसान व आम जनता को बहुत सी उम्मीदें हैं. बता दें कि इस साल भी सरकार डिजिटल बजट (Digital Budget 2022) पेश करने वाली है. केंद्र सरकार द्वारा ने इस बात की जानकारी दी गई है.

कंचन मौर्य
Budget 2022
Central Government will present the Digital Budget 2022

आगामी 1 फरवरी को देश का केंद्रीय बजट (Union Budget)  पेश होगा. आने वाले इस बजट से किसान व आम जनता ने काफी उम्मीद लगा रखी है. इसी कड़ी में एक बड़ी खबर आ रही है कि इस बार का बजट भी डिजिटल (Digital Budget 2022) पेश किया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा ने इस बात की जानकारी दी गई है.

दस्तावेजों की नहीं होगी छपाई

कोरोना महामारी की वजह से एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के कर प्रस्तावों की प्रस्तुति और वित्तीय विवरण से जुड़े सभी दस्तावेजों की छपाई नहीं की जाएगी. यानि इस बार भी बजट डिजिटल फॉर्म (Digital Budget 2022)  में मिलेगा. बात दें कि इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2022 को अपना चौथा बजट (Budget 2022) पेश करने वाली हैं.

नॉर्थ ब्लॉक में होती है छपाई

अधिकारियों द्वारा जानकारी मिल है कि बजट (Budget 2022) डॉक्युमेंट्स ज्यादातर डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगे. इसकी कुछ ही प्रति उपलब्ध भौतिक रूप से होगी. बजट दस्तावेज की कई सौ प्रतियों की छपाई होती रही है. इसकी इतनी विस्तृत प्रक्रिया थी कि छपाई से जुड़े कर्मचारियों को भी नॉर्थ ब्लॉक के ‘बेसमेंट’ में प्रिंटिंग प्रेस के अंदर कुछ सप्ताह के लिए रहना पड़ता था. बता दें कि वित्त मंत्रालय का दफ्तर नॉर्थ ब्लॉक में ही है.

मोदी सरकार ने घटाईं बजट प्रतियों की छपाई

आपको बता दें कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से बजट प्रतियों की छपाई कम होती गई है. इसकी शुरुआत में पत्रकारों और बाहरी विश्लेषकों को वितरित की जाने वाली प्रतियों में कमी की गई. इसके बाद कोरोना महामारी का हवाला देते हुए लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को दी जाने वाली प्रति घटायी गईं. इस साल कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर और पाबंदियां लगायी गयी हैं. सूत्रों के मुताबिक,  परंपरागत हलवा समारोह को भी छोड़ दिया गया है. हालांकि, बजट (Budget 2022) दस्तावेजों के संकलन को डिजिटल रूप देने के लिए कर्मचारियों के एक छोटे समूह को पृथक रहने की जरूरत होगी.

ये खबर भी पढ़ें: Budget 2022: 1 फरवरी को किसानों को मिलता सकता है KCC से जुड़ा खास तोहफा, जिससे खेती करना होगा आसान

क्या है बजट दस्तावेज?

जानकारी के लिए बता दें कि बजट (Budget 2022) दस्तावेज में संसद में किये जाने वाले वित्त मंत्री के भाषण, मुख्य बातें, वार्षिक वित्तीय विवरण, कर प्रस्तावों वाले वित्त विधेयक, वित्तीय विधेयक में प्रावधानों की व्याख्या करने वाला ज्ञापन और वृहत आर्थिक रूपरेखा ब्योरा शामिल होते हैं.

इनमें मध्यम अवधि की राजकोषीय नीति सह राजकोषीय नीति रणनीति बयान, योजनाओं के लिए परिणाम रूपरेखा, सीमा शुल्क अधिसूचना, पिछली बजट घोषणाओं का कार्यान्वयन, प्राप्ति बजट, व्यय बजट और बजट अनुमानों का विवरण भी शामिल है.

English Summary: The Central Government will present the Digital Budget 2022 Published on: 27 January 2022, 02:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News