1. Home
  2. ख़बरें

Budget 2022 में किसानों को करोड़ों का इन्सेंटिव देने की तैयारी में सरकार, MSP पर बन सकती है बात

किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य से सरकार आम बजट में एक खास तोहफा देने की तैयारी कर रही है. जिससे किसानों को अब दोगुना फायदा मिलेगा. वहीं, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट में एक खास घोषणा कर सकती है.

स्वाति राव
Budget 2022
Budget 2022

किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य से सरकार आम बजट में एक खास तोहफा देने की तैयारी कर रही है. जिससे किसानों को अब दोगुना फायदा मिलेगा. वहीं, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट में एक खास घोषणा कर सकती है.

माना जा रहा है कि बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) की राशि 6,000 से बढ़ाकर 8,000 रुपये सालाना की जा सकती है. इसके अलावा  मांग आधारित खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रगतिशील किसानों को ऋण के साथ ही कई अन्‍य सुविधायें दे सकती है. इसके अलावा बजट में सभी फसलों के लिए एमएसपी (MSP) पर एक पैनल के गठन की घोषणा की जा सकती है.

मूल्‍य संवर्धन पर जोर (Emphasis On Value Addition)

सरकार कृषि क्षेत्र में मूल्‍य संवर्धन (Agri-value Addition) को बढ़ावा देने के लिए खास योजना की तैयारी कर रही है. इसका ऐलान बजट में हो सकता है. सरकार का कहना है कि किसान फसल विविधिकरण (Crop Diversification) अपनाएं. बाजार की मांग के अनुसार, फसलों का चयन कर खेती करें और फूड प्रोसेसिंग (Food Processing) की ओर अग्रसर हों.

इसे पढ़ें - Farmer Loan: 2022 के वित्तीय बजट में बदल सकती है किसानों की किस्मत, ऋण लक्ष्य बढ़कर हो सकता है 18 लाख करोड़

एग्री फूड प्रोसेसिंग और निर्यात (Agri Food Processing And Export)

सरकार का कहना है कि एग्री फूड प्रोसेसिंग (Agri Food Processing) किसानों की आय को दोगुनी करने में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए इसको बढ़ावा देना बहुत जरुरी है. सरकार कृषि उत्‍पादों की मार्केटिंग, ब्रांडिंग और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बजट में कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. जिसमें सरकार कृषि में फूड प्रोसेसिंग के लिए 10,900 करोड़ की प्रोडक्‍शन लिंक्‍ड इंसेंटिव योजना (PLI) को मंजूरी दे सकती है. वहीँ कृषि उत्‍पादों के निर्यात (Export Of Agricultural Products) को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में निर्यातकों (Exporters) के लिए इंसेटिव की घोषणा होने की उम्‍मीद की जा रही है.

कॉऑपेरिव को मजबूती (Strengthen The Cooperative)

सहकारी संस्‍था(Cooperative Societies) को  कृषि क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी माना जाता हैं. इसके लिए सरकार बजट में एक मजबूत कदम उठाने की तैयारी कर रही है. बजट में FPO के लिए लोन सीमा बढ़ाने सहित कुछ अन्‍य घोषणाएं भी कर सकती है. एफपीओ का गठन किसान मिलकर कर सकते हैं. इसके गठन और संचालन में सरकार लोन सहित अन्‍य सहायता करती है.

English Summary: to increase the income of farmers, the government is preparing to give an incentive of 10,900 crores in agriculture. Published on: 22 January 2022, 04:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News