किसानों की आर्थिक मदद के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) लागू की गई है. इसके तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की राशि दी जाती है. देश के अधिकतर किसान पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन अब भी कई योग्य किसान इस योजना से नहीं जुड़ सके हैं, इसलिए किसानों को पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) के दायरे में लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को कई अहम सलाह दी गई हैं.
दरअसल, लोकसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से सवाल पूछा गया कि जो लोग पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) का लाभ उठाने से छूट गए हैं, उनके लिए सरकार क्या कर रही है. उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया कि इसके लिए राज्यों को जागरूकता अभियान और पंजीकरण शिविर आयोजित करने की सलाह दी गई है.
किसान करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन
इसके अलावा, नरेंद्र तोमर ने बताया कि अगर किसान योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, तो वह पीएम-किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और फार्मर्स कॉर्नर के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करें. अगर किसान डेटाबेस में अपना नाम एडिट करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी विकल्प मौजूद है. इसके साथ ही किसान पोर्टल में अपने भुगतान का ब्यौरा भी ले सकते हैं.
सीएससी के ग्राम स्तरीय उदयमी वीएलई से करें संपर्क
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इस योजना के तहत किसान स्वयं को नामांकित करने के लिए सीएससी के ग्राम स्तरीय उदयमी वीएलई से संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि इस तरह की सुविधाएं फार्मर्स कॉर्नर पर उपलब्ध है, इसलिए किसान सीएससी के वीएलई के जरिए लाभ उठा सकते हैं.
मोबाइल ऐप की सुविधा
इसके अलावा, किसान भाईयों के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जो कि पीएम किसान पोर्टल पर फार्मर्स कॉर्नर में उपलब्ध सुविधाएं प्रदान करता है.
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) की राशि डायरेक्ट किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है. यह योजना साल 2019 में शुरू हुई और इसकी 8 किस्तें आ चुकी हैं. इसके तहत आखिरी बार मई में लगभग 9 करोड़ 50 लाख किसानों को राशि ट्रांसफर की गई थी.
Share your comments