1. Home
  2. ख़बरें

Solar Power Station in Space: अंतरिक्ष में बनेगा सोलर पावर स्टेशन, ऐसे करेगा काम

क्या आपने कभी सुना है कि अंतरिक्ष में सोलर पैनल कैसे लग सकता है? वैज्ञानिकों ने नयी तकनीकों को अपनाते हुए और लोगों की सुविधा के लिए इस चीज़ को संभव बना दिया है. इसके लिए अभी कई तरह की रिसर्च चल रही है लेकिन जल्द ही इसे लॉन्च कर दिया जायेगा.

रुक्मणी चौरसिया

आजकल वैज्ञानिकों ने नयी-नयी तकनीकों को विकसित कर लगभग सबकुछ संभव बना दिया है. अब चाहे, वो कृषि में ड्रोन का इस्तेमाल करना हो या फिर अंतरिक्ष में सोलर पावर पैनल की योजना बनाना हो.

दरअसल, स्पेस में सोलर पावर स्टेशन (Space Solar Power Station) स्थापित करने करने के लिए कई तरह के प्रयोग किये जा रहे हैं, जिसकी सफलता से सभी धरती निवासियों को ऊर्जा का लाभ मिल सकेगा.

2050 तक मिल सकती है सफलता (Space Solar Power Station Launches)

हाल ही में यूके सरकार ने अंतरिक्ष में सौर ऊर्जा को स्थापित करने का लक्ष्य तैयार किया है. नेट ज़ीरो इनोवेशन पोर्टफोलियो के अनुसार, ऑर्बिटल सन-पावर हार्नेसिंग तकनीक 2050 तक इसको हासिल करने में सफल हो सकती है.

कैसे काम करेगी अंतरिक्ष-आधारित सौर ऊर्जा तकनीक (How Space-based Solar Power Technology will Work)

अंतरिक्ष-आधारित सौर ऊर्जा (Space Solar Power Station) सीधे सूर्य से उन घटकों के माध्यम से एकत्र की जाएगी जो बाहरी अंतरिक्ष में मंडराते हैं. इसलिए इसके प्रबंधन और वितरण के लिए ऊर्जा को स्टेशनों के रूप में स्थापित किया जायेगा. हालांकि, अंतरिक्ष से सौर ऊर्जा प्राप्त करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन नई तकनीकों ने इसके विकास को संभव बनाया है.

उपग्रह की वास्तुकला (Satellite Architecture) बिजली उत्पन्न करने के लिए सौर पैनलों से भरी होगी, जिसे वायरलेस या उच्च आवृत्ति वाली रेडियो तरंगों के माध्यम से पृथ्वी-आधारित संयंत्रों (Earth-based Plants) तक पहुंचाया जा सकता है.

तरंगों को एक 'रेक्टेना' या एक ग्राउंड एंटीना की ओर निर्देशित किया जाएगा, जो बड़ी मात्रा में बिजली पकड़ सकता है और फिर इसे पावर ग्रिड में स्टोर कर सकता है.

24 घंटे रहेगी एक्टिव (Space Solar Power Station Activeness) 

अंतरिक्ष आधारित उपग्रहों दिन में 24 घंटे सूर्य के संपर्क में रहने से बिजली सामान और टिकाऊ रहेगी. 2050 के बाद बिजली की वैश्विक मांगों में 50 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन अंतरिक्ष-आधारित सौर ऊर्जा जैसे समाधानों के माध्यम से कई देश अपनी बिजली की मांग को पूरा कर सकेंगे.

अमेरिका और चीन सरकार अंतरिक्ष-आधारित सौर ऊर्जा प्राणाली (Space Solar Power Station) को कुछ ही सालों में स्थापित कर लेने में सफल होंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन्होंने बीते समय में इसका कई बार प्रयोग भी किया हुआ है, और यह आशा जताई जा रही है कि यह परीक्षण जल्द ही सक्सेसफुल हो जायेगा.   

English Summary: Solar power station will be built in space, know its specialties and benefits Published on: 05 April 2022, 03:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News