1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

कम धूप में अधिक बिजली पैदा करते हैं ये सोलर पैनल, सब्सिडी पर खरीदने के लिए जल्द करें आवेदन

बिजली का अधिक उपयोग करने के लिए सौर उर्जा (Solar Energy) सबसे बेहतरीन और सस्ता तरीका है. सौर उर्जा से बिजली की खपत को अधिक मात्रा के लिए उपयोग में लिए जाते है, लेकिन बिजली के बढ़ते उपयोग को देखते हुए अब नये तरह के सौर्य उर्जा को बाज़ार में लाया जा रहा है.

स्वाति राव
स्वाति राव
बिजली के बढ़ते उपयोग को देखते हुए अब नये तरह के सोलर पैनल को बाज़ार में लाया जा रहा है.
बिजली के बढ़ते उपयोग को देखते हुए अब नये तरह के सोलर पैनल को बाज़ार में लाया जा रहा है.

खेतीबाड़ी से लेकर अन्य सभी कार्यों में अधिक बिजली की अत्यधिक जरुरत होती ही है, लेकिन अधिक बिजली का उपयोग करने से बिजली बिल भी अधिक आता है, जो आम आदमी के लिए भरना आसान नहीं होता है. ऐसे में बिजली का अधिक उपयोग करने के लिए सौर उर्जा (Solar Energy) सबसे बेहतरीन और सस्ता तरीका है. 

सौर उर्जा से बिजली की खपत को अधिक मात्रा के लिए उपयोग में लिए जाते है, लेकिन बिजली के बढ़ते उपयोग को देखते हुए अब नये तरह के सोलर पैनल को बाज़ार में लाया जा रहा है. जी हाँ बाज़ार में नये – नये ख़ास तरह के सोलर पैनल (Solar Panels) बनाये जा रहे हैं, जो सूरज की कम रौशनी में भी अधिक बिजली तैयार कर सकते है.

दरअसल, भारत में अब बिजली की अच्छी खपत के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग काफी बड़े पैमाने पर किया जाने लगा है, लेकिन कहीं-कहीं उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में स्थित होने के कारण खिली हुई तेज गर्मी की धूप नहीं मिल पाती है. इस कारण सोलर पैनेल का उपयोग बहुत बढ़ रहा है. 

सौर पैनल की विशेषता (Features Of Solar Panels)

  • यह एक नये तरह का सोलर पैनल है.

  • यह सौर पैनल सिलिकान के एकल क्रिस्टल द्वारा निर्मित किया गया है.

  • जो बिजली को ज्यादा मात्रा में पैदा करने की कार्य करता है.

  • इसमें अन्य पैनलों की तुलना में ऊर्जा उत्पन्न करने की क्षमता अधिक होती है.

ये खबर भी पढ़ें: सिर्फ 1 हजार में शुरू करें सोलर बिज़नेस और हर महीने कमाएं 1 लाख रुपए

  • यह कम जगह में आसानी से लग जाते हैं.

  • इनका जीवनचक्र भी अन्य सोलर पैनल के मुकाबले अधिक होता है.

  • इनके उपयोग से वायुमंडल में प्रदूषण से बचाव होता है.

  • यह बहुत उपयोगी सोलर पैनल है.

सोलर पैनल पर मिलती है सब्सिडी (Subsidy Is Available On Solar Panels)

इसमें सोलर पैनल के बिजली खपत के अनुसार सब्सिडी दी जाती है. अगर आप तीन किलोवाट तक सोलर रूफटाप पैनल लगाते हैं, तो आपको सरकार द्वारा 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी, वहीं 10 किलोवाट का पैनल स्थापित करते हैं, तो आपको सरकार की ओर से 20 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. आवासीय, सरकारी, सामाजिक और संस्थागत क्षेत्रों के लिए सोलर रूफटाप पर सब्सिडी उपलब्ध कराई गई है.

कैसे करें आवेदन (How To Apply)

  • सोलर रूफटाप लगाने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाना होगा.

  • यहां पर आपको ‘अप्लाई फार सोलर रूफटाप’ पर क्लिक करना है.

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

  • जहां अपने राज्य के अनुसार लिंक का चयन करना होगा और उस पर क्लिक करना होगा.

  • फिर एक और फार्म खुलेगा, जिसमें आपको सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होंगी.

  • उसके बाद आप फार्म को सबमिट कर सकते हैं.

English Summary: Apply soon for solar panel subsidy Published on: 25 February 2022, 05:07 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News